Advertisement

Suryakumar yadav India vs New Zealand: सूर्यकुमार यादव के पास ODI में चमकने का मौका, वनडे वर्ल्ड कप में भी हो सकती है एंट्री

टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास वनडे टीम में अपनी जगह पक्की करने और इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में जगह बनाने का शानदार मौका है. बस उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपना टी20 वाला जलवा दिखाना होगा...

भारतीय स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव. (Getty) भारतीय स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव. (Getty)
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

Suryakumar yadav India vs New Zealand: श्रीलंका के बाद अब भारतीय टीम को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. सीरीज का पहला वनडे मैच आज (18 जनवरी) को हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास अपना हुनर दिखाने का शानदार मौका है.

Advertisement

टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार को अब तक 17 वनडे मैचों में मौका मिला है, जिसमें वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. इन मैचों में सूर्या ने 29.84 की औसत से सिर्फ 388 रन बनाए हैं. मगर टी20 में बेहतरीन परफॉर्मेंस देखते हुए उन्हें फिर से वनडे में मौका दिया गया है.

तीनों वनडे में मिल सकता है सूर्या को मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से श्रेयस अय्यर और केएल राहुल बाहर हो गए हैं. श्रेयस को पीठ में चोट लगी है, जबकि राहुल ने शादी के लिए छुट्टी ली है. ऐसे में सीरीज के तीनों मैचों में सूर्यकुमार को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है. ऐसे में यदि सूर्यकुमार अपना दमदार प्रदर्शन दिखाते हैं, तो इसी साल भारत की मेजबानी में होने वाली वनडे वर्ल्ड कप में उन्हें जगह मिल सकती है.

Advertisement

सूर्यकुमार का क्रिकेट करियर

17 वनडे मैच -  388 रन -  2 फिफ्टी
45 टी20 इंटरनेशनल मैच - 1578 रन- 3 शतक

पिछले 6 वनडे मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन

बता दें कि सूर्यकुमार ने पिछले 6 वनडे मैचों में सिर्फ एक बार दहाई का आंकड़ा छुआ है. उस मैच में भी सिर्फ नाबाद 38 रन बनाए थे. सूर्यकुमार ने पिछले 6 वनडे मैचों में सिर्फ 65 रन बनाए हैं. यदि यही खराब प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी रहा, तो उनका वनडे करियर खतरे में पड़ सकता है. मगर उन्होंने कोई करिश्माई पारी खेली और टी20 वाला फॉर्म वनडे में भी दिखाया, तो वर्ल्ड कप का रास्ता क्लियर हो सकता है.

पहले वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, डग ब्रेसवेल, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement