Advertisement

Suryakumar Yadav: ‘पाकिस्तान में होते सूर्यकुमार तो...’, टीम इंडिया के स्टार के लिए क्या बोले सलमान बट्ट?

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है. टीम इंडिया के लिए टी-20 क्रिकेट में वह दमदार खेल दिखा रहे हैं, अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट भी उनके फैन हो गए हैं. सलमान ने बताया कि अगर सूर्या पाकिस्तान में होते तो क्या होता.

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की कायल हुई दुनिया सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की कायल हुई दुनिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने धूम मचाई हुई है. टी-20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव जैसा कोई बल्लेबाज अभी मौजूद नहीं है, यही कारण है कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनकी चर्चा है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने भी सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है, साथ ही ये बताया है कि अगर वह पाकिस्तान में होते तो क्या होता. 

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 बॉल में 112 रनों की पारी खेली. सूर्या का टी-20 फॉर्मेट में यह तीसरा शतक था, इस पारी के बाद सलमान बट्ट ने उनकी काफी तारीफ की. सलमान बट्ट ने साथ ही ये भी कहा कि अगर सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान में होते तो वह नेशनल टीम में पहुंच ही नहीं पाते, क्योंकि हमारे यहां नीतियां ही ऐसी हैं. 

Advertisement

क्लिक करें: विराट कोहली से लेकर क्रिस गेल तक... इन खिलाड़ियों ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

सलमान बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि मैं पढ़ रहा था कि सूर्या ने 30 की उम्र के बाद अपना डेब्यू किया, मैं सोच रहा था कि वह लकी है कि वो भारतीय है. क्योंकि अगर वह पाकिस्तान में होता तो यहां मौका ही नहीं मिलता, क्योंकि 30 से ऊपर वालों को टीम में डेब्यू नहीं करने दिया जा रहा है.

पूर्व पाकिस्तानी स्टार ने कहा कि यहां जो टीम में हैं, उनके लिए दिक्कत नहीं है. लेकिन 30 के बाद पहली बार टीम में आना ही सबसे बड़ी चुनौती है. सलमान बट्ट ने कहा कि सूर्यकुमार यादव की फिटनेस और माइंडसेट कमाल का है, वह हर बॉलर को पढ़ पा रहे हैं.

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने 30 साल की उम्र में साल 2021 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए धमाकेदार खेल दिखाने के बाद सूर्यकुमार यादव को यह जगह मिली थी. साल 2022 में सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement