
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 192 रनों की बड़ा स्कोर बनाया. भारतीय टीम ने जब पारी की शुरुआत की, तब ऐसा नहीं लग रहा था कि वह इतना बड़ा स्कोर बना पाएगी. लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ऐसी तूफानी पारी खेली कि पूरा गेम ही पलट गया. सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 22 बॉल में फिफ्टी जड़ी और हॉन्ग कॉन्ग के छक्के छुड़ा दिए. सूर्यकुमार यादव ने इस पारी में कुल 26 बॉल में 68 रन बनाए.
सूर्यकुमार यादव की तबाही मचा देने वाली पारी
भारत का दूसरा विकेट 13वें ओवर में गिरा था, उसके बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज़ पर आए थे. तबतक टीम इंडिया काफी धीमी बल्लेबाजी कर रही थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने गियर ही बदल दिया. सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 26 बॉल में 68 रनों की पारी खेली. इसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. सूर्यकुमार यादव ने 261.54 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
आखिरी ओवर में बना डाले 26 रन
सूर्यकुमार यादव ने असली तबाही तो पारी के आखिरी ओवर में मचाई. जब उन्होंने 26 रन बना डाले, इसमे चार छक्के और दो रन शामिल रहे. सूर्यकुमार यादव ने शुरुआती तीन बॉल में लगातार 3 छक्के जड़े, ऐसा लगा कि वह हर बॉल पर सिक्स के लिए जा रहे हैं. लेकिन हॉन्ग कॉन्ग के बॉलर हारून अरशद ने बाउंसर डाल दी और वह डॉट बॉल निकल गई.
20वां ओवर: 6, 6, 6, 0, 6, 2
आखिरी चार ओवर में लूट लिए 78 रन
टीम इंडिया की शुरुआत धीमी थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने कमाल कर दिया. उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर सिर्फ 42 बॉल में 98 रनों की पार्टनरशिप की. इसमें खुद सूर्या ने 26 बॉल में 68 रन बनाए. आखिर में दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का ही कमाल रहा कि भारत ने 16 से 20 ओवर के बीच 78 रन बना डाले.
टी-20 क्रिकेट में भारत का आखिरी चार ओवर में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इसी साल वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कोलकाता में भारत ने 16 से 20 ओवर के बीच 86 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव जब बल्लेबाजी करने आए थे, तब भारत का स्कोर 13 ओवर में 94/2 रन था, यानी आखिरी सात ओवर में ही 98 रन आ गए.