Advertisement

Suryakumar Yadav, Ind Vs Wi T20: ‘बहुत याराना लगता है’, मैच के बाद सूर्यकुमार यादव-कायरन पोलार्ड की स्पेशल फोटो हुई वायरल

मुंबई इंडियंस के लिए एकसाथ खेलने वाले कायरन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तीसरा टी-20 खत्म होने के बाद दोनों एकसाथ दिखे.

Suryakumar Yadav, Kieron Pollard Suryakumar Yadav, Kieron Pollard
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • भारत ने जीती टी-20 सीरीज़
  • आखिरी मैच में सूर्यकुमार ने दिखाया जलवा

Suryakumar Yadav, Ind Vs Wi T20: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कोलकाता में खेले गए सीरीज़ के तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की आंधी आई. जब भारतीय टीम मुश्किल में थी, उस वक्त सूर्यकुमार यादव ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर बड़ी पार्टनरशिप की और टीम को मुश्किल से निकाला. सूर्यकुमार यादव लगातार ट्रेंड में बने हुए हैं, इस बीच उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है. 

वेस्टइंडीज़ के कप्तान कायरन पोलार्ड के साथ सूर्यकुमार यादव ने तस्वीर साझा की है, जिसमें वह उनके कंधे पर सिर रखकर सोते दिख रहे हैं. दरअसल, दूसरे टी-20 मैच के दौरान भी ग्राउंड में ही सूर्यकुमार यादव ने ऐसा किया था, जब कायरन पोलार्ड अंपायर से कुछ बात कर रहे थे. 

दोनों ही खिलाड़ी लंबे वक्त से इंडियन प्रीमियर लीग में एक साथ मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. ऐसे में दोनों का बॉन्ड बेहतरीन है. मुंबई इंडियंस ने इस बार जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया, उनमें इन दोनों का नाम भी शामिल है.

Advertisement


सूर्यकुमार यादव ने जो तस्वीर साझा की, उसमें कैप्शन दिया कि भाईचारा लगातार जारी है. इस तस्वीर पर कई तरह के कमेंट्स आए, इसमें मुंबई इंडियंस ने भी लिखा कि बहुत याराना लगता है. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 


बता दें कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 31 बॉल में 65 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए और एक चौका भी लगाया. सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर के बीच 37 बॉल में 91 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी वजह से भारत ने बड़ा स्कोर बनाया. 

टी-20 और वनडे टीम में सूर्यकुमार यादव की एंट्री होने से भारत के मिडिल ऑर्डर को काफी फायदा हुआ है. मजबूत मिडिल ऑर्डर को लेकर लंबे वक्त से कोशिशें की जा रही थीं, अब भारत के पास सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर जैसे ऑप्शन हैं जो ना सिर्फ टी-20 वर्ल्डकप बल्कि अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्डकप के लिए भी भरोसा देते हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement