Advertisement

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को कब मिलेगा टेस्ट खेलने का मौका? स्टार क्रिकेटर ने खुद दिया जवाब

सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टी20 और वनडे क्रिकेट में तो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका अबतक नहीं मिला है. अब सूर्या ने टेस्क क्रिकेट खेलने को लेकर बड़ी बात कही है. सूर्या अबतक फर्स्ट क्लास मैचों में लगभग 44 की औसत से पांच हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.

सूर्यकुमार यादव सूर्यकुमार यादव
aajtak.in
  • माउंट माउंगानुई,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. सूर्यकुमार यादव ने कीवी गेंदबाजों की धुलाई करते हुए महज 51 बॉल पर नाबाद 111 रनों की पारी खेल डाली. इस पारी में सूर्या ने 11 चौके और सात छक्के उड़ाए. सूर्या की इस शानदार पारी की बदौलत भारत 65 रनों से मैच जीतने में सफल रहा.

Advertisement

सूर्यकुमार यादव टी20 और वनडे क्रिकेट में अच्छा खेल दिखा रहे हैं लेकिन उन्हें अबतक टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है. अब टेस्ट क्रिकेट को लेकर सूर्या ने बड़ा बयान दिया है. ऐसा नहीं है कि सूर्या का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड खराब है. सूर्यकुमार ने मुंबई की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पिछले वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है. सूर्या अबतक फर्स्ट क्लास मैचों में लगभग 44 की औसत से 44.01 की औसत से 5326 रन बना चुके हैं. 

मुझे जल्द टेस्ट कैप मिलेगी: सूर्या

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब हमने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो लाल गेंद से ही की थी और मैं मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलता रहा हूं. मैं टेस्ट प्रारूप के बारे में अच्छी तरह से जानता हूं और मैंने लंबे प्रारूप में खेलने का भी आनंद उठाया है. उम्मीद है मुझे जल्द ही टेस्ट कैप मिल जाएगी.'

Advertisement

क्लिक करें- सूर्यकुमार यादव के फैन हुए किंग विराट कोहली, पारी को बताया वीडियो गेम वाली बैटिंग

सूर्यकुमार ने काफी लेट डेब्यू किया है, लेकिन उनके खेल को देखकर लगता है कि उनका काफी पहले डेब्यू हो जाना चाहिए था. इउन्होंने कहा, 'मैं अक्सर अपने अतीत की बातें करता हूं. जब मैं अपने कमरे में होता हूं या अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहा होता हूं तो हम दो-तीन साल पहले की स्थिति के बारे में बातें करते हैं.आज की परिस्थिति कैसी है और तब में और आज में क्या बदलाव हुआ, हम इस बारे में अक्सर बातें करते रहते हैं.'

निश्चित तौर पर उस समय थोड़ा निराशा हुई थी लेकिन हम हमेशा इस पर ध्यान देते रहे कि अगर कुछ सकारात्मक है तो हमें उस तरफ ध्यान देना चाहिए. मैं कैसे बेहतर क्रिकेटर बन सकता हूं और कैसे आगे बढ़ सकता हूं. उस समय के बाद मैंने अलग-अलग चीजों को आजमाया जैसे कि अच्छा भोजन करना, अभ्यास सत्र में पर्याप्त समय बिताना, सही समय पर सोना, जिसका आज मुझे फायदा मिल रहा है.'

सूर्या ने अपनी बैटिंग को लेकर जताई हैरानी

सूर्यकुमार ने स्वीकार किया कि उनके कुछ स्ट्रोक उन्हें भी हैरान कर देते हैं लेकिन उन्होंने कभी क्रिकेट से आगे निकलने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा, 'मैं जब वापस अपने कमरे में जाता हूं और मैच के क्लिप देखता हूं तो कुछ शॉट को देखकर मैं भी हैरान हो जाता हूं. मैं अच्छा प्रदर्शन करूं या ना करूं मैं मैच के मुख्य अंश जरूर देखता हूं, लेकिन हां यह सच है कि मैं कुछ स्ट्रोक देख कर हैरान हो जाता हूं.'

Advertisement

क्लिक करें- पंत से ओपनिंग-सूर्या नंबर 3... हार्दिक की कप्तानी में दिखा टीम इंडिया का फ्यूचर प्लान!

सूर्यकुमार ने कहा,‘मैंने कभी खेल से आगे निकलने का प्रयास नहीं किया. मैंने कभी यह नहीं सोचा कि मैं अच्छा खेल रहा हूं तो मुझे इतने रन बनाने चाहिए क्योंकि वर्तमान में बने रहना महत्वपूर्ण होता है. आत्मविश्वास हमेशा बने रहता है. जब आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हैं तो तब भी आपको उन्हीं प्रक्रियाओं से गुजरना होता है. मैच के दिन भी मैं 99 प्रतिशत वही चीजें करने की कोशिश करता हूं जो आम दिन करता हूं.'

कोहली मेरे खेल का सम्मान करते हैं: सूर्या

सूर्यकुमार ने तीसरे नंबर पर बैटिंग को लेकर कहा, 'हाल में हम कुछ मैचों में मैं और विराट ने एक साथ कई अच्छी साझेदारियां निभाई. मैं उनके साथ बल्लेबाजी का पूरा आनंद लेता हूं. सबसे बड़ी बात है कि मुझे काफी दौड़ लगानी होती है क्योंकि वह बेहद फिट खिलाड़ी हैं, लेकिन जब हम मैदान से बाहर होते हैं तो खेल के बारे में बहुत ज्यादा बात नहीं करते. हम एक दूसरे के खेल का सम्मान करते हैं.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement