
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. अब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद वनडे फिफ्टी जमाते हुए इतिहास रच दिया है. सूर्यकुमार ने इस मुकाबले में वह कारनामा कर दिया है, जो दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है.
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार (9 फरवरी) को खेला गया अहमदाबाद वनडे सूर्यकुमार के करियर का छठा मैच रहा. अपने इस छठे वनडे में सूर्यकुमार ने मुश्किल समय में 83 बॉल पर 64 रनों की अहम पारी खेली. यह उनके वनडे करियर की दूसरी फिफ्टी रही.
इस तरह सूर्यकुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
सूर्यकुमार ने 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो वनडे से डेब्यू किया था. उस मैच में नाबाद 31 रन बनाए थे. इसके बाद अगले 5 वनडे में सूर्यकुमार ने 53, 40, 39, 34* और 64 रनों की पारी खेली. इस तरह वह डेब्यू के बाद अपने शुरुआती सभी 6 वनडे में 30+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेट बन गए हैं.
सूर्यकुमार से पहले साउथ अफ्रीका के Ryan ten Doeschate, नीदरलैंड के टॉम कूपर और पाकिस्तान के फखर जमान ने करियर के शुरुआती 5 वनडे में यह कारनामा किया था. तीनों छठे मैच में 30 का स्कोर नहीं छू सके थे. सूर्यकुमार ने इन तीनों को ही पीछे छोड़ दिया है.
दो बड़ी पार्टनरशिप कर टीम को जिताया
मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 रनो पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. यहां से सूर्यकुमार ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 91 रन की पार्टनरशिप की. राहुल ने 49 रन बनाए और रनआउट हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ 43 रन की पार्टनरशिप की और टीम इंडिया का स्कोर 50 ओवरों में 237 तक पहुंचाया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 193 रनों पर ही सिमट गई और 44 रनो से मैच गंवा दिया.