Advertisement

Swami Vivekananda Jayanti 2022: जब स्वामी विवेकानंद ने ईडन गार्डन में झटके थे 7 विकेट!

स्वामी विवेकानंद की किताबें, उनके कथन युवाओं को प्रेरणा देते हैं और इसी वजह से 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया जाता है. काफी कम लोगों को जानकारी है कि स्वामी विवेकानंद ने अपने शुरुआती दिनों में काफी क्रिकेट भी खेला है. 

Swami Vivekananda Jayanti Swami Vivekananda Jayanti
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST
  • स्वामी विवेकानंद की जयंती मना रहा है देश
  • क्रिकेट से भी रहा है विवेकानंद का नाता

Swami Vivekananda Jayanti 2022: देशभर में आज स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जा रही है. स्वामी विवेकानंद की किताबें, उनके कथन युवाओं को प्रेरणा देते हैं और इसी वजह से 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया जाता है. काफी कम लोगों को जानकारी है कि स्वामी विवेकानंद ने अपने शुरुआती दिनों में काफी क्रिकेट भी खेला है. 

80 के दशक में स्वामी विवेकानंद जब नरेंद्रनाथ दत्त के नाम से ही जाने जाते थे, उस वक्त कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर खेलते हुए उन्होंने सात विकेट झटके थे. ये मुकाबला साल 1884 में कोलकाता क्रिकेट क्लब और टाउन क्लब के बीच में खेला गया था. तब नरेंद्रनाथ दत्त टाउन क्लब की ओर से खेला करते थे. 

Advertisement

कोलकाता, ईडन गार्डन से जुड़ी कुछ किताबों (Eden Gardens: Legend & Romance) में भी इस मैच का ज़िक्र किया गया है. हालांकि, नरेंद्रनाथ दत्त ने बाद में क्रिकेट फील्ड में अपना करियर नहीं बनाया और बाद में वह स्वामी विवेकानंद कहलाकर इतिहास में अमर हो गए. 

क्लिक करें: ईडन गार्डन में क्रिकेट खेल रहे थे विवेकानंद? पूर्व क्रिकेटर के पोस्ट पर लोगों ने बताई सच्चाई 

ईडन गार्डन को भारत में क्रिकेट का मक्का माना जाता है, अंग्रेज़ों के शासन के दौरान वह ब्रिटेन के बाहर सबसे बड़ा क्रिकेट का अड्डा माना जाता रहा. ब्रिटिश राज के दौरान ही यहां पर कोलकाता क्रिकेट क्लब की शुरुआत हुई, जिसके जवाब में बंगाली समुदाय ने वहां पर टाउन क्लब की शुरुआत की.

खास बात ये भी है कि जिन्होंने टाउन क्लब की शुरुआत की, वह सरदारंजन रे थे. जो कि भारत के प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर सत्यजीत रे के दादा (चाचा) थे. स्वामी विवेकानंद से जुड़े कई किस्से मौजूदा वक्त में भी युवाओं में जोश भरते हैं लेकिन क्रिकेट से जुड़ा यही किस्सा बार-बार हर किसी के सामने आता है. 

Advertisement

मौजूदा वक्त में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा मोहम्मद शमी भी कोलकाता के टाउन क्लब से खेल चुके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement