Advertisement

सिडनी विवाद: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने दिल जीता, टीम इंडिया से मिलने पहुंचे

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारतीयों के पास पहुंचकर दिल जीता. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दर्शकों के एक समूह ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए नस्लीय टिप्पणी की जिसके कारण कुछ मिनट तक खेल रुका रहा. 

Tim Paine Tim Paine
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 11 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:19 AM IST
  • ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने दिल जीता
  • सिडनी में सिराज पर हुआ था नस्लीय कमेंट
  • कोच जस्टिन लैंगर ने टिम पेन के व्यवहार की प्रशंसा की

भारतीय क्रिकेटरों के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्ट मैच के दौरान नस्लीय टिप्पणियों के कारण जहां क्रिकेट समुदाय रोष में है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारतीयों के पास पहुंचकर दिल जीता. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दर्शकों के एक समूह ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए नस्लीय टिप्पणी की जिसके कारण कुछ मिनट तक खेल रुका रहा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इसके बाद कुछ दर्शकों को बाहर कर दिया गया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को माफी मांगनी पड़ी. ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के व्यवहार की प्रशंसा की. जब यह घटना घटी तक टिम पेन बल्लेबाजी कर रहे थे.

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, ‘यह देखकर अच्छा लगा कि जब यह घटना घटी तो टिम उनके (भारतीयों) पास पहुंचे. यह बहुत अच्छा व्यवहार था. क्रिकेट का खेल हमेशा बहुत प्रतिस्पर्धा के साथ खेला जाएगा, लेकिन दोनों टीमों की एक दूसरे के प्रति अच्छी भावनाएं हैं और उम्मीद है कि आगे भी ये बनी रहेंगी.’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने निराशा जताई कि इस तरह की घटनाएं दोनों टीमों के बीच सच्ची खेल भावना से खेल जा रही सीरीज की छवि खराब कर सकती हैं.

Advertisement

जस्टिन लैंगर ने कहा, ‘हमने सीमित ओवरों की दोनों सीरीज के दौरान देखा और अब हम टेस्ट सीरीज के दौरान भी इसे देख रहे हैं. सीरीज से पहले मेरा इंटरव्यू किया गया था और मैंने कहा था कि यह सीरीज पूरी तरह से सच्ची खेल भावना के साथ खेली जाएगी जिसकी मैं बात कर रहा हूं. मुझे लगता हमने इसे देखा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement