
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार को खेले गए मुंबई और बड़ोदा के मुकाबले में जमकर रन बरसे. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे और ओपनर पृथ्वी शॉ ने जबरदस्त पारी खेली, जिसके दम पर मुंबई टीम को जीत हासिल हुई.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 193 रनों का स्कोर खड़ा किया. पृथ्वी शॉ ने इस दौरान 63 बॉल में 83 रनों की पारी खेली. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े, जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 45 बॉल में 71 रन बना डाले. रहाणे ने भी अपनी पारी में 8 चौके, 2 छक्के मारे.
जवाब में बड़ोदा की टीम सिर्फ 111 रन ही बना पाई और लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही. बड़ोदा की ओर से विष्णु सोलंकी ने ही सबसे ज्यादा 27 रन बनाए.
इनके अलावा एक अन्य मैच में केरल के कप्तान संजू सैमसन ने भी शानदार पारी खेली है. मध्य प्रदेश के खिलाफ संजू सैमसन ने 33 बॉल में 56 रन बनाए, जबकि उनके साथ सचिन बेबी ने भी 27 बॉल में 51 रन बना डाले.
मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 का स्कोर खड़ा किया था, जिसे केरल ने सिर्फ 18 ओवर में ही पार कर लिया. बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल 22 नवंबर को खेला जाएगा. अभी अपने-अपने ग्रुप में महाराष्ट्र, बंगाल, राजस्थान, गुजरात, हैदराबाद, विदर्भ की टीम आगे चल रही हैं.