Advertisement

टी-20 में टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान का हो गया फायदा

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीनों टी-20 मुकाबले जीतकर नंबर-1 की रैंकिंग हासिल कर ली.

मैच जीतने के बाग कप्तान कोहली के साथ नेहरा फैमिली मैच जीतने के बाग कप्तान कोहली के साथ नेहरा फैमिली
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

10 साल बाद न्यूजीलैंड पर टी-20 में पहली जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया ने कीवियों को नंबर-1 की रैंकिंग से नाीचे उतार दिया है. टीम इंडिया ने सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराते हुए आशीष नेहरा को विजयी विदाई दी. नेहरा के घरेलू मैदान फिरोज शाह कोटला पर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज करते हुए 3 विकेट पर 203 रन बनाए. जवाब में मेहमान टीम 8 विकेट पर 149 रन ही बना सकी.

Advertisement

VIDEO: मैच में दिखा नेहरा जी का 'फुटबॉल स्वैग', कोहली भी रह गए हैरान

इसके साथ ही कीवियों की नंबर वन की रैंकिंग छिन गई. अब पहले नंबर पर पाकिस्तान की टीम आ गई है. पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीनों टी-20 मुकाबले जीतकर नंबर-1 की रैंकिंग हासिल की. न्यूजीलैंड ने 545 दिनों तक टी-20 रैंकिंग में नंबर वन पर रहा. उसने 4 मई 2016 को नंबर-1 की रैंकिंग पर कब्जा किया था. टीम इंडिया अब रैंकिंग में नंबर-5 पर है.

टी-20 में टीम इंडिया को नंबर वन की रैंकिंग हासिल करने के लिए उसे अपने अगले पांचों मुकाबले जीतने होंगे. यानी न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों के अलावा श्रीलंका सीरीज के तीनों मैचों में अपनी श्रेष्ठता साबित करनी होगी. टीम इंडिया ने आखिरी बार 81 दिनों तक नंबर-1 पर रहने के बाद 3 मई 2016 को अपनी बादशाहत गंवाई थी.

Advertisement

ICC रैंकिंग : टॉप-07

1. पाकिस्तान, रेटिंग 124

2. न्यूजीलैंड , रेटिंग 121

3. वेस्टइंडीज, रेटिंग 120

4. इंग्लैंड, रेटिंग 119

5. भारत, रेटिंग 118

6. द. अफ्रीका, रेटिंग 112

7. ऑस्ट्रेलिया , रेटिंग 111

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement