Advertisement

T20 world Champion Team India Arrives Delhi: चैम्प‍ियन खिलाड़ी दिल्ली पहुंचे, देखें कोहली-रोहित की पहली झलक, एयरपोर्ट से होटल तक गूंजा इंड‍िया-इंड‍िया

Team India Arrives Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली में लैंड कर चुकी है. टीम इंड‍िया करीब 6 बजे पहुंची. इस दौरान फैन्स में भी काफी जोश में नजर आए, जो दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे. टीम इंड‍िया आज (4 जुलाई) पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी. वहीं शाम में मुंबई में विक्ट्री परेड में शामिल होगी.

Team India with T20 World Cup Trophy Share by BCCI (Photo: BCCI) Team India with T20 World Cup Trophy Share by BCCI (Photo: BCCI)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

Team India Arrival Updates: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम की स्वदेश वापसी हो चुकी है. टीम इंड‍िया दिल्ली एयरपोर्ट के टर्म‍िनल 3 पहुंची पहुंची, टीम इंड‍िया के ल‍िए एक स्पेशल बस का अरेंजमेंट किया गया. टीम इंड‍िया ने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर पहले इम‍िग्रेशन से संबध‍ित कार्यवाही करवाई. इसके बाद वह आईटीसी मौर्य होटल पहुंची. 

भारतीय टीम की एक झलक देखने के ल‍िए कई फैन्स दिल्ली एयरपोर्ट पर पहले ही पहुंच गए थे. टीम इंड‍िया जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकली तो फैन्स भी इंड‍िया-इंड‍िया के नारे लगाते हुए नजर आए. 

Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित टीम के कई खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ देखा जा सकता है. वहीं रोहित शर्मा तो ट्रॉफी लहराते हुए भी नजर आए, इसे आप नीचे वीड‍ियो में देख सकते हैं. 

बारबाडोस में टी20 कप कप फाइनल 2024 में साउथ अफ्रीका को भारतीय टीम ने 29 जून को 7 रनों से हराया था. तय कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम की फ्लाइट करीब सुबह 6 बजे (4 जुलाई) दिल्ली पहुंची. 

जब द‍िल्ली एयरपोर्ट पहुंची टीम इंड‍िया 

भारतीय क्रिकेट टीम द‍िल्ली पहुंची तो फैन्स का जोश देखने लायक था. कई फैन्स तो ऐसे थे जो देर रात से ही एयरपोर्ट के आसपास पहुंच गए थे, ताक‍ि वह चैम्प‍ियन ख‍िलाड़‍ियों का दीदार कर सकें. 

Advertisement

आईटीसी मौर्य में भी ग्रैंड वेलकम 

भारतीय क्रिकेट टीम जब एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्य होटल पहुंची तो ख‍िलाड़‍ियों का ग्रैंड वेलकम हुआ. वीड‍ियो में भारतीय हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ भी देखे जा सकते हैं. 

जय शाह और रोहित शर्मा ने की व‍िक्ट्री परेड के ल‍िए खास अपील  

BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) सच‍िव जय शाह ने इसे लेकर एक पोस्ट शेयर किया और ल‍िखा- वर्ल्ड चैम्प‍ियन टीम इंडिया के लिए होनी वाली व‍िक्ट्री परेड में हमारे साथ शामिल हों.' जय शाह ने आगे ल‍िखा- हमारे साथ जश्न मनाने के लिए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे, तारीख याद रखें. 

वहीं रोहित शर्मा ने भी इस विक्ट्री परेड को लेकर एक भावुक अपील कर डाली. रोहित ने अपने पोस्ट में ल‍िखा- हम आप सभी के साथ इस खास पल को इंजॉय करना चाहते हैं. तो चलिए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे  से मरीन ड्राइव और वानखेड़े में व‍िक्ट्री परेड के साथ इस जीत का जश्न मनाते हैं.

— Rohit Sharma (@ImRo45) July 3, 2024

इसी तरह का रोड शो 17 साल पहले भी कराया गया था, जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम ने 2007 में साउथ अफ्रीका में शुरुआती टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने शनिवार (29 जून) को हुए 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर इस ख‍िताब पर कब्जा किया था.

Advertisement

टीम इंडिया का 4 जुलाई का कार्यक्रम 

- फ्लाइट गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली लैंड हुई . 
- सुबह करीब 9.30 बजे भारतीय खिलाड़ी पीएम हाउस के लिए रवाना होंगे. 
- पीएम नरेंद्र मोदी से टीम इंड‍िया की मुलाकात सुबह 11 बजे होगी. 
- पीएम मोदी से मिलने के बाद खिलाड़ी मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेंगे. 
- मुंबई में लैंड करने के बाद,सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे. 
- 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्ट्री परेड होगी. 

17 साल बाद टी20 में टीम इंड‍िया चैम्प‍ियन 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार इस फॉर्मेट का ख‍िताब अपने किया. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की. इससे पहले भारतीय टीम 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. वहीं वनडे में 1983 और 2011 वर्ल्ड कप जीता है. इस बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से र‍िटायरमेंट ले लिया.

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, व‍िराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्द‍िक पंड्या और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement