Advertisement

IND vs NED T20 World Cup: नीदरलैंड को सता रहा विराट कोहली का खौफ! कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने दिया बड़ा बयान

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से भारतीय फैन्स बड़ी इनिंग की उम्मीद कर रहे हैं. 33 साल के विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. अब नीदरलैंड की टीम को भी विराट कोहली का खौफ महसूस हो रहा है.

विराट कोहली विराट कोहली
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2022 भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में 27 अक्टूबर (गुरुवार) को नीदरलैंड का सामना करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चार विकेट से पराजित किया था जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं. स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी में नीदरलैंड की टीम अपना पिछला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ गंवा बैठी थीं.

Advertisement

नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सबकी निगाहें होंगी जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ धाकड़ प्रदर्शन किया था. कोहली ने उस मैच पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसके चलते भारत ने मैच की आखिरी गेंद पर वह मुकाबला जीत लिया था.

नीदरलैंड को सता रहा कोहली का डर

अब नीदरलैंड को भी विराट कोहली का खौफ महसूस हो रहा है. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को उम्मीद है कि विराट कोहली उनके खिलाफ पाकिस्तान जैसी पारी नहीं खेलेंगे. एडवर्ड्स मेलबर्न के स्थानीय निवासी हैं जो बाद में नीदरलैंड बस गए थे. उन्हें अपनी टीम से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है लेकिन वह चाहते हैं कि उनके साथी जितना संभव हो अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें.

एडवर्ड्स ने मैच की पूर्व संध्या पर बुधवार को कहा, 'विराट ने उस दिन जो पारी खेली थी वह अद्भुत थी. उम्मीद है वह हमारे खिलाफ ऐसी पारी नहीं खेलेंगे. हमसे बहुत कम लोग जीत की उम्मीद कर रहे हैं इसलिए हम पर बहुत अधिक दबाव नहीं है. हम अपनी क्षमता के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. हमारे लिए यह बहुत बड़ा मैच है. आप हमेशा विश्वकप में खेलने का सपना देखते हैं और ऐसे में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलना सपना सच होने जैसा है.

Advertisement

नीदरलैंड उलटफेर करने में माहिर

टी20 क्रिकेट में नीदरलैंड की टीम उलटफेर करने के लिए जानी जाती है. साल जो 2009 और 2014 के वर्ल्ड कप में वह इंग्लिश टीम को पराजित कर चुकी है. पिछले साल के वर्ल्ड कप में नीदरलैंड ने अबूधाबी और शारजाह की धीमी सतहों पर संघर्ष किया, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई पिचें उनके लिए मुफीद है. ऑस्ट्रेलियाई सतह पर उनके बॉलर्स कभी भी गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. हालांकि डच टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी असंभव दिखता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement