Advertisement

T20 World Cup: नीदरलैंड की टीम उलटफेर करने में माहिर, 2009 के वर्ल्ड कप में अंग्रेजों को सिखाया था सबक

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलने जा रही है. भारतीय टीम कागज पर कमजोर दिखने वाली नीदरलैंड को कतई हल्के में नहीं लेना चाहेगी. नीदरलैंड की टीम उलटफेर करने में माहिर है और कई मौकों पर वह इस बात को साबित कर चुकी है. साल 2009 के टी20 विश्व कप में डच टीम ने मेजबान इंग्लैंड को हराकर सनसनी मचा दी थी.

Netherlands Team afer Beating England Netherlands Team afer Beating England
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच 27 अक्टूबर (गुरुवार) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चार विकेट से पराजित किया था. ऐसे में उसके हौसले काफी बुलंद हैं.

वैसे नीदरलैंड को 'मेन इन ब्लू' कतई हल्के में नहीं लेना चाहेंगी क्योंकि यह यूरोपियन टीम उलटफेर करने में माहिर है. कई मौकों पर नीदरलैंड की टीम इस बात को साबित कर चुकी है. उदाहरण के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने साल 2009 के टी20 विश्व कप में मेजबान इंग्लैंड को उसके घर में ही धूल चटाकर सबको चौंका दिया था.

Advertisement

नीदरलैंड को मिला था 164 रनों का टारगेट

लॉर्ड्स में इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच वह यादगार मुकाबला खेला गया था. मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 163 रन रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से ओपनर ल्यूक राइट ने 71 रनों की पारी खेली थी जिसमें आठ चौके शामिल थे. वहीं दूसरे ओपनर रवि बोपारा ने पांच चौके की मदद से 46 रनों की पारी खेली थी.

बोपारा और राइट ने 11.2 ओवर में ही पहले विकेट के लिए 102 रन जोड़कर दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम लगभग दो सौ का स्कोर खड़ा कर सकती है. लेकिन बाद के बल्लेबाज उतनी तेजी से रन बना पाए जिसके चलते पॉल कोलिंगवुड की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. रयान टेन डोशेट ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को आउट किया था.

Advertisement

...आखिरी बॉल पर डच टीम ने जीता मैच

जवाब में जेरोएन स्मिट्स की कप्तानी वाली नीदरलैंड की टीम ने चार विकेट से मुकाबला अपना नाम कर लिया था. नीदरलैंड को यह जीत एडगर शिफरली ने दिलाई थी, जिन्होंने मैच की आखिरी बॉल पर दो रन दौड़ लिए थे. खास बात यह है कि अगर इंग्लिश टीम आखिरी बॉल पर ओवरथ्रो ना करती तो वह मुकाबला टाई हो गया रहता.

नीदरलैंड की इस रोमांचक जीत में प्लेयर ऑफ द मैच टॉम डी ग्रूथ ने अहम भूमिका निभाई थी. ग्रूथ ने 30 बॉल पर शानदार 49 रन बनाए थे, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था. उनके अलावा पीटर बोरेन ने 30 और रयान टेन डोशेट ने 22 रनों की शानदार पारी खेली थी. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को आउट किया था.

टी20 विश्व कप 2022 के लिए नीदरलैंड की टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मर्व, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement