Advertisement

Ben Stokes T20 World Cup: बेन स्टोक्स ने 2016 के फाइनल में खाए थे 4 सिक्स, अब इंग्लैंड को बल्ले बनाया चैम्पियन

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफव टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अद्भुत पारी खेलकर खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलाई.ये वही बेन स्टोक्स हैं जिन्हें साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम के लिए विलेन साबित हुए थे. साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में बेन स्टोक्स ने शानदार प्रदर्शन किया था.

बेन स्टोक्स बेन स्टोक्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार (13 नवंबर) को मेलबर्न में हुए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से पराजित किया. इंग्लिश टीम की जीत के हीरो ऑलराउंडर बेन स्टोक्स रहे जिन्होंने 52 रनों की शानदार पारी खेली. स्टोक्स ने 49 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया. बेन स्टोक्स यदि ऐसी पारी नहीं खेलते तो शायद इंग्लैंड की टीम लाइन क्रॉस नहीं कर पाती. इंग्लैंड ने गेंदबाजी में भी अच्छा खेल दिखाते हुए एक विकेट हासिल किया.

Advertisement

कार्लोस ने स्टोक्स के उड़ाए थे होश

ये वही बेन स्टोक्स हैं जो भारत में आयोजित 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम के लिए विलेन साबित हुए थे. ईडन गार्डन्स में खेले गए उस फाइनल मुकाबले के आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रेथवेट ने बेन स्टोक्स की गेंदों पर लगातार चार छ्क्के जड़े थे. उसके चलते वेस्टइंडीज टीम ने इंग्लैंड के हाथों से कप छीन लिया था. बेन स्टोक्स वो मोमेंट अभी भी नहीं भूले होंगे, लेकिन तब से लेकर उनके करियर में काफी कुछ बदल चुका है.

क्लिक करें- पाकिस्तान की हार पर शमी का शोएब अख्तर को जवाब, लिखा- सॉरी ब्रदर, It’s call karma

2019 के वर्ल्ड कप में किया कमाल
बेन स्टोक्स ने उसके बाद अपने दम पर इंग्लैंड को दो मौकों पर वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जिताया है. साल 2019 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में बेन स्टोक्स ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते इंग्लैंड पहली बार खिताब जीतने में सफल रही थी. स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उस फाइनल मुकाबले में नाबाद 84 रन की पारी खेलने के अलावा सुपर ओवर में भी 8 रन बनाए थे. इस यादगार प्रदर्शन के चलते स्टोक्स 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे. अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में बेन स्टोक्स ने शानदार खेल दिखाया है.

Advertisement

वनडे क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं स्टोक्स

पिछले साल जुलाई में बेन स्टोक्स ने चौंकाते हुए मानसिक अवसाद के जरिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से ब्रेक का ऐलान कर दिया था. इस ब्रेक की वजह से वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज एवं टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे. हालांकि बाद में एशेज सीरीज के जरिए स्टोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. बेन स्टोक्स को इस साल इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टेस्ट टीम का कप्तान बनाया था. कप्तानी पर फोकस एवं वर्क लोड मैनेजमेंट करने के लिए स्टोक्स ने बाद में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

क्लिक करें- चैम्पियन इंग्लैंड पर हुई पैसों की बरसात, जानें भारतीय टीम को कितनी राशि मिली

मुकाबले की बात की जाए तो 138 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 45 रनों के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बेन स्टोक्स ने हैरी ब्रूक के साथ 39 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. ब्रूक को शादाब खान ने चलता किया जो 20 रन बनाने में कामयाब रहे थे. ब्रूक के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स ने मोईन अली के साथ पांचवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदार कर दी, जिसने पाकिस्तान टीम को मुकाबले से काफी दूर कर दिया.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement