Advertisement

ZIM vs PAK T20 WC: जिम्बाब्वे की PAK पर जीत का महाजश्न, कमेंट्री बॉक्स से लेकर बार तक में झूमे लोग, Video

टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया. जब जिम्बाब्वे की पाकिस्तान पर जीत हुई तो कमेंट्री बॉक्स में अलग सा माहौल था. यादगार जीत के बाद जिम्बाब्वे के पूर्व पॉमी म्बांग्वा का जोश तो देखते बनता था उधर जीत का जश्न जिम्बाब्वे में भी खूब मना जहां एक बार में क्रिकेट फैन्स झूमते दिखाई दिए.

ZIM Team ZIM Team
aajtak.in
  • पर्थ,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने एक रन से हरा दिया. गुरुवार को पर्थ में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रनों का टारगेट मिला था लेकिन पूरे 20 ओवर्स खेलने के बावजूद वह टारगेट तक पहुंच नहीं पाई. पाकिस्तान की यह मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है. इससे पहले उसे भारत के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

जब पाकिस्तान को आखिरी बॉल पर तीन रन बनाने थे तो कमेंट्री बॉक्स में अजब सा माहौल था. जिम्बाब्वे के पूर्व पॉमी म्बांग्वा का जोश तो देखते बनता था और जब जिम्बाब्वे की जीत हुई तो उनकी खुशी सातवें आसामान पर चली गई. यही हाल ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर टिम गोसेज का था. टिम के साथ ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ब्रैड हॉग भी कमेंट्री बॉक्स में थे.

जिम्बाब्वे के क्रिकेट फैन्स काफी क्रेजी होते हैं और वह उनका जश्न मनाने का तरीका काफी शानदार होता है. जब जिम्बाब्वे की जीत हुई तो एक बार में मौजूद टीम के फैन्स ने खूब जश्न मनाया. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है.

टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने आठ विकेट पर 130 रन बनाए. सीन विलियम्स ने 28 बॉल पर 31 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे. वहीं कप्तान क्रेग इर्विन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने24 रन देकर चार विकेट चटकाए. वहीं स्पिनर शादाब खान ने 23 रन लेकर तीन विकेट हासिल किए. हारिस रऊफ ने भी टी20 गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ किफायती प्रदर्शन किया. हारिस रऊफ ने चार ओवर में एक मेडन डालकर 12 रन दिए और एक विकेट झटका.

Advertisement

सिकंदर रजा ने चटकाए तीन विकेट

जवाब में पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी. शान मसूद ने 44 और मोहम्मद नवाज ने 22 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 11 रनों की जरूरत थी लेकिन पांचवीं बॉल पर मोहम्मद नवाज का आउट होना बाबर ब्रिगेड को भारी पड़ गया. जिम्बाब्वे की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच सिकंदर रजा ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं ब्रैड इवांस ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement