
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज दो अहम मुकाबले होने हैं. पहला मैच न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा. जबकि इसके ठीक बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टक्कर अफगानिस्तान से होनी है. यह दोनों ही मुकाबले एडिलेड के मैदान पर खेले जाएंगे.
इन दोनों ही मैचों के बाद काफी हद तक तय हो जाएगा कि ग्रुप-1 से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने का मजबूत दावेदार कौन होगा. इस ग्रुप में तीन टीमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बराबर 5-5 पॉइंट्स हैं. यदि आज न्यूजीलैंड जीतता है, तो वह अपने बेहतरीन नेट रनरेट के चलते क्वालिफाई कर जाएगा.
न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया को जीतना जरूरी
जबकि ऑस्ट्रेलिया भी अपना मैच जीतता है, तो उसे कल (5 नवंबर) होने वाले इंग्लैंड और श्रीलंका के मैच पर निर्भर रहना होगा. यदि इंग्लैंड भी मैच जीत लेता है, तब नेट रनरेट देखा जाएगा. उसी के आधार पर ग्रुप-1 से दूसरी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकेगी. यानी साफ है कि अब न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तीनों को ही अपने आखिरी मैच जीतना जरूरी होगा.
ग्रुप-1 में श्रीलंका की स्थिति क्या है?
इस ग्रुप में श्रीलंका टीम भी है, जिसका आखिरी मैच कल इंग्लैंड से होना है. श्रीलंका टीम के अभी 4 अंक हैं. यह टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के मैच पर डिपेंड है. यदि इन दोनों में से कोई भी एक टीम अपना मैच हारती है और श्रीलंका अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड को हराती है, तो उसका सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए चारों फुल स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड: एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा.
अफगानिस्तान टीम: मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, रहमनुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जदरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद, फज़लहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, सलीम सफी और उस्मान गनी.
न्यूजीलैंड स्क्वॉड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन.
आयरलैंड स्क्वॉड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, ग्राहम ह्यूम.