Advertisement

Team India T20 WC: सेमीफाइनल में हारने पर भी टीम इंडिया मालामाल, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इस हार के बावजूद भारतीय टीम को बंपर प्राइज मनी मिलने जा रही है. आईसीसी ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही ईनामी राशि का ऐलान कर दिया था. अब भारतीय टीम को लगभग 4.51 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे.

Team India Team India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर समाप्त हो चुका है. गुरुवार (10 नवंबर) को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ करोड़ों भारतीय फैन्स की उम्मीदें टूट गईं जिन्हें टीम के खिताब जीतने का इंतजार था. अब 13 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में इंग्लिश टीम का सामना पाकिस्तान से होगा.

Advertisement

सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बावजूद टीम इंडिया को बंपर प्राइज मनी मिलने जा रही है. भारतीय टीम को पहले तो सेमीफाइनल तक पहुंचने के चलते 4 लाख डॉलर मिलेंगे. साथ ही सुपर-12 स्टेज में भी टीम इंडिया ने पांच में से चार मैचों में जीत हासिल की थी, जिसके चलते उसे एक लाख साठ हजार डॉलर की प्राइज मनी और मिलेगी. यानी कि भारत को टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 4.51 करोड़ रुपये (560000 डॉलर) की इनामी राशी मिलने वाली है.

विजेता टीम को मिलेगी इतनी राशि

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड की शुरुआत से पहले ही ईनामी राशि का ऐलान कर दिया था. टी20 वर्ल्डकप के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर (45.14 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी तय की गई है, जो सभी 16 टीमों में अलग-अलग प्रकार से बांटी जानी है. इसके मुताबिक टी20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (12.89 करोड़ रुपये), रनर-अप टीम को 8 लाख मिलियन डॉलर (6.44 करोड़ रुपये) मिलेंगे. जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली बाकी दो टीमों को 4-4 लाख डॉलर दिए जाने हैं.

Advertisement

सुपर-12 स्टेज में कुल 12 में से 4 टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंच सकी थीं. वे 8 टीमें जो सुपर-12 स्टेज से बाहर हुई है उनको भी आईसीसी द्वारा ईनाम दिया जाना है. इन टीमों को 70 हजार डॉलर दिया जाएगा, जबकि पिछले टी-20 वर्ल्डकप में यह राशि 40 हजार डॉलर थी. जो चार टीमें क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई, उन्हें 40 हजार डॉलर दिए जाने हैं. जबकि पहले राउंड में जीत पर भी 40 हजार डॉलर की राशि का प्रावधान था.

टी-20 वर्ल्डकप की प्राइज मनी (भारतीय रुपये में)
• विजेता: करीब 13 करोड़ रुपये
• रनर्स अप: 6.44 करोड़ रुपये
• सेमीफाइनल: 3.22 करोड़ रुपये
• सुपर-12 में प्रत्येक जीत: 32 लाख रुपये
• सुपर-12 से बाहर होने वाली टीम: 56.43 लाख रुपये
• पहले राउंड में जीत: 32 लाख रुपये
• पहले राउंड से बाहर होने पर: 32 लाख रुपये

भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड का दौरा करेगी

टी20 वर्ल्ड कप में सफर समाप्त होने के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली है. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं. इस दौरे पर टी20 सीरीज में कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है, वहीं शिखर धवन वनडे टीम की कमान संभालेंगे. न्यूजीलैंड दौरे के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी जैसे बड़े प्लेयर्स टीम का हिस्सा नहीं हैं. यानी ये सभी प्लेयर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब अपने घर वापस आ रहे हैं. नवंबर के बाद दिसंबर में भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement