Advertisement

IND vs PAK T20 WC: टीम इंडिया देगी दिवाली गिफ्ट! मेलबर्न में पाकिस्तान से महामुकाबला, पूरा होगा पिछले साल का बदला?

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत PAK के खिलाफ मुकाबले से करेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत इस मुकाबले को जीतकर पिछला हिसाब चुकता करना चाहेगा.

रोहित शर्मा और बाबर आजम रोहित शर्मा और बाबर आजम
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

टी20 वर्ल्ड कप में रविवार (23 अक्टूबर) को टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर पिछले साल के वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला चुकता करने पर होगा. भारतीय टीम यदि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीतती है तो यह करोड़ों भारतीय फैन्स के लिए 'दिवाली गिफ्ट' से कम नहीं होगा.

Advertisement

भारतीय टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्या बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगे. वहीं बॉलिंग यूनिट में मोहम्मद शमी पर निगाहें होंगी. शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में हुए प्रैक्टिस मैच के दौरान आखिरी ओवर में कहर ढाया था. हर्षल पटेल को भी प्लेइंग-11 में चांस मिल सकता है. ऑलराउंडर हार्दिक और अक्षर भी कमाल दिखाना चाहेंगे.

उधर एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान टीम में कई बदलाव किए हैं. फखर जमां अब भी चोटिल हैं जबकि हैदर अली और शान मसूद अंदर आ गए हैं. मोहम्मद नवाज और शादाब खान उपयोगी बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसके चलते पाकिस्तान को तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने में आसानी होती है. उधर शाहीन आफरीदी भी पूरी तरह फिट हो चुके हैं.

मैच के दिन बारिश की संभावना

तीन दिनों की लगातार बारिश के बाद मेलबर्न में शनिवार को बारिश नहीं हुई थी, लेकिन मैच के दिन अब भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की जा रही है. यदि मौसम कोई व्यवधान नहीं डालती है तो मुकाबला जरूर शुरू होगा. टी 20 विश्व कप के पिछले संस्करण में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने भले ही निराशाजनक खेल दिखाया हो. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं और मेन इन ब्लू फिलहाल जबरदस्त फॉर्म में है.

Advertisement

पिछले विश्व कप के बाद से भारत और पाकिस्तान दो बार आमने-सामने हुए हैं. ये दोनों मैच एशिया कप 2022 के दौरान हुए थे. जहां भारत ने उस टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में पाकिस्तान को हराया, वहीं पाकिस्तान ने सुपर-4 में जीत हासिल की. खास बात यह है कि दोनों मुकाबले आखिरी ओवर तक गए थे जिससे मैच के रोमांचक का अंदाजा लगाया जा सकता है.

मेलबर्न में मिलती है गेंदबाजों को मदद

मेलबर्न की पिच बल्ले और गेंद दोनों के अनुकूल होने के लिए जानी जाती है. मुकाबले की शुरुआत में गेंदबाजों को उछाल मिल सकता है. हालांकि यहां स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. भारत ने यहां चार टी20 मैच खेले हैं जो उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे. इस दौरान भारत को दो बार जीत और एक बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं एक मैच बेनतीजा है. पाकिस्तान ने केवल एक बार मेलबर्न में खेला है, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था. टॉस जीतकर टीमें यहां बॉलिंग करना पसंद करती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement