
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभियान का शानदार आगाज किया है. रविवार (23 अक्टूबर) को मेलबर्न में हुए आयोजित मुकाबले में में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को चार विकेट से मात दी. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ग्रुप-2 के अपने अगले मुकाबले में 27 अक्टूबर को नीदरलैंड का सामना करेगी.
... 364 दिन बाद हुआ बदला पूरा
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया. पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. यह वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम की पाकिस्तान के खिलाफ पहले हार थी. अब 364 दिन बाद मेलबर्न में मिली इस जीत ने उस हार के गम को भुलाने में काफी सहायता की है.
रिजवान-बाबर ने नहीं दिया था कोई चांस
दुबई में हुए उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 57 और ऋषभ पंत ने 39 रनों का अहम योगदान दिया था. पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. जवाब में पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में ही बगैर नुकसान के 152 रन बनाकर मैच जीत लिया. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 79 और कप्तान बाबर आजम ने 68 रनों की नाबाद पारियां खेली थीं.
क्लिक करें- फ्री-हिट पर बोल्ड हुए थे कोहली, फिर भी बनाए 3 रन, क्या है वो नियम?
मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 159 रन बनाए थे. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए बॉलिंग में काफी असरदार साबित हुए. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट लिए. पाकिस्तानी टीम के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों का योगदान दिया. वहीं इफ्तिखार अहमद ने 34 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली.
जवाब में 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने सातवें ओवर में 31 रनों के स्कोर पर उसके चार बल्लेबाज पवेलियन में थे. केएल राहुल और रोहित शर्मा चार-चार, जबकि सूर्यकुमार यादव 15 और अक्षर पटेल दो रन बनाकर आउट हो गए थे. फिर कोहली ने हार्दिक पंड्या (37 गेंदों में 40 रन) के साथ शतकीय साझेदारी कर मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई.
कोहली ने अपनी पारी को लेकर दिया ये बयान
कोहली ने अपनी पारी को लेकर कहा, 'यह बहुत ही विशेष पल है. मैं पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेली गई अपनी पारी को इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ मानता था, लेकिन अब शायद मैं कहूंगा कि यह मेरी सबसे बेहतरीन पारी है. उस मैच में मैंने 52 बॉल पर 82 रनों (नाबाद) की पारी खेली थी और आज 53 गेंदों में 82 रन (नाबाद) बनाए. मैं यहां पर मौजूद सभी दर्शकों का धन्यवाद कहना चाहूंगा. मैं जब संघर्ष कर रहा था तब यही वह लोग थे जो मेरे साथ थे.' गौरतलब है कि कोहली ने यहां 2016 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी थी.
एक साल में चौथी बार खेल रही थी दोनों टीमें
पिछले एक साल में दोनों देशों के बीच यह कुल चौथा मुकाबल था. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के अलावा हालिया एशिया कप में दोनों देशों के बीच टक्कर देखने को मिली थी. टी20 वर्ल्ड कप में जहां पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी. वहीं एशिया कप में दोनों ने एक-एक जीत हासिल की थी. अब मेलबर्न में जीत दर्ज कर भारत ने नई उम्मीदें जगा दी हैं.