
भारत ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से मात दी. भारत को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया. टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने अहम रोल निभाया. कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली. वहीं हार्दिक पंड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया.
पाकिस्तान के खिलाफ इस यादगार जीत का जश्न मनाया जाना लाजिमी था. महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर तो टीम इंडिया की जीत के बाद छोटे बच्चे की तरह उछलने लगे. मेलबर्न के ग्राउंड पर उनके साथ इरफान पठान और कृष्णमाचारी श्रीकांत जैसे पूर्व खिलाड़ियों को जश्न मनाते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस दिल जीत लेने वाले वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
अर्शदीप-हार्दिक की शानदार बॉलिंग
मैच की बात करें तो भारतीय बॉलर्स ने शानदार खेल दिखाया, जिसके चलते पाकिस्तान आठ विकेट पर 159 रन का स्कोर ही बना सकी. पाकिस्तानी टीम के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों का योगदान दिया. वहीं इफ्तिखार अहमद ने 34 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली.अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट लिए
फिर कोहली ने कर दिया कमाल
टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट जल्दी गंवा दिए थे. एक समय तो भारत का स्कोर 4 विकेट पर 31 रन हो गया. फिर विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के बीच हुई 113 रनों की शतकीय साझेदारी ने भारत को मैच जिताने में मदद की. कोहली ने अपनी 82 रनों की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 40 रनों की पारी खेली.
क्लिक करें- 'जो पापा ने मेरे लिए किया मैं नहीं कर सकता', लाइव इंटरव्यू में फूट-फूटकर रोए हार्दिक पंड्या
भारतीय टीम ने बनाए ये दो रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल में महज चौथी बार आखिरी बॉल पर लक्ष्य हासिल किया है. साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में भारत रन-चेज के दौरान आखिरी तीन ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला टीम बन गया है. इस मामले में उसने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है. गौरतलब है कि भारत ने आखिरी तीन ओवरों में कुल 48 रन बना लिए.
टी20 में भारत की आखिरी बॉल पर जीत
बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2016
बनाम बांग्लादेश कोलंबो 2018
बनाम वेस्टइंडीज चेन्नई 2018
बनाम पाकिस्तान मेलबर्न 2022
अंतिम तीन ओवरों में सबसे ज्याद रन (रन-चेज)
48 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान ग्रोस आइलेट 2010
48 भारत बनाम पाकिस्तान मेलबर्न 2022
42 वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया मीरपुर 2014
41 श्रीलंका बनाम बनाम ग्रोस आइलेट 2010