Advertisement

IND vs AUS Practice Match: मिशन T20 World Cup में टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये हो सकती है प्लेइंग-11

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के प्रैक्टिस मुकाबले में आज (17 अक्टूबर) भारतीय टीम का सामना मेजबान ऑस्ट्रेलिया से है. यह मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाना है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कितने मैच फिट हैं, इस मैच में इसका भी अंदाजा हो जाएगा. शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया था.

IND vs AUS Match IND vs AUS Match
aajtak.in
  • ब्रिसबेन,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम पहले मुकाबले में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना करेगी. इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम को आधिकारिक रूप से दो अभ्यास मैच खेलने हैं. इसी कड़ी में ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होनी है. यह वार्म-अप मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होना है.

भारत को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से मिली थी हार

Advertisement

भारतीय टीम ने इससे पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ दो अनौपचारिक अभ्यास मैच खेले थे, जिसमें उसे एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 0-2 से गंवा दी थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीच अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत 14 गेम और ऑस्ट्रेलिया 10 मौकों पर विजयी हुआ है. एक मैच बेनतीजा रहा. आज भी यहां इन दोनों पक्षों के बीच धमाकेदार खेल होने की उम्मीद है.

रोहित-कोहली के खेलने की उम्मीद

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ही मुकाबलों में विराट कोहली ने आराम किया था. वहीं रोहित शर्मा ने भी दूसरा मुकाबला नहीं खेला. अब इन दोनों ही स्टार प्लेयर्स के मुकाबले में खेलने की संभावना है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कितने मैच फिट हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में इसका भी अंदाजा हो जाएगा. गौरतलब है कि शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह टी20 वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था.

Advertisement

गेंदबाजों पर होंगी खास निगाहें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अभ्यास मैच में टीम इंडिया डेथ ओवर बॉलिंग में सुधार करना चाहेगी. भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान अंतिम कुछ ओवरों में थोड़ा बहुत सुधार किया था. इस दौरान हर्षल पटेल ने प्रभावशाली गेंदबाजी की थी. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी शानदार खेल दिखाया और दूसरे मैच में तीन विकेट लिए थे. 

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम गाबा के मैदान पर गेंद से एवं बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने को उत्सुक होगी. इंग्लैंड के खिलाफ केन रिचर्डसन, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों को काफी मदद मिली थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म है, जो उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे हैं. मैक्सवेल अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन 

भारतI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement