Advertisement

IND vs BAN T20 WC: डकवर्थ लुईस लगा तो बांग्लादेश से हार जाएगा भारत, क्या टूटेगा सेमीफाइनल का सपना?

भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेले जा रहे मैच में बारिश आ गई है. बांग्लादेश की टीम जब 7 ओवर में 66 रन के स्कोर पर थी, उस वक्त बारिश आई. टीम इंडिया के लिए यह अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि इस मौके पर डकवर्थ लुईस नियम लागू हो सकता है.

भारत-बांग्लादेश मैच में आई बारिश भारत-बांग्लादेश मैच में आई बारिश
aajtak.in
  • एडिलेड,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेले जा रहे मुकाबले में बारिश का कहर देखने को मिला है. बारिश के चलते मैच रुकने तक बांग्लादेश ने 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए थे. लिटन दास 59 और नजमुल हसन शंतो सात रन बनाकर क्रीज पर हैं. तेज बारिश आने की वजह से पिच को ढक दिया गया था. बारिश के चलते खेल नहीं शुरू तो डकवर्थ लुईस नियम लागू किया जा सकता है.

Advertisement

लाइव अपडेट के लिए क्लिक करें

बारिश का आना भारत के लिए अच्छी बात नहीं है क्योंकि इस समय तक डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से बांग्लादेश 17 रन आगे हैं. यानी अगर आगे का मैच नहीं होता है और डकवर्थ लुईस का नियम लगता है तो भारत मैच हार जाएगा. भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 184 रन बनाए थे, यानी बांग्लादेश को 185 का टारगेट मिला है. 

बारिश अगर रुक जाती है, तब भी ओवर कम होने का खतरा बरकरार है. बांग्लादेश ने इतनी तेज रफ्तार से शुरुआत की थी कि उसके लिए आगे का लक्ष्य आसान हो सकता है. अगर ओवर कम होते हैं, तो बांग्लादेश को इस तरह लक्ष्य मिल सकता है...

डकवर्थ लुईस नियम से बांग्लादेश के लिए टारगेट:

19 ओवर: 177 रन
17 ओवर: 160 रन
15 ओवर: 142 रन
12 ओवर: 112 रन
10 ओवर: 89 रन

Advertisement

...तो भारत हो जाएगा बाहर?

यदि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच गंवा देती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को आघात पहुंच सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ हारने के बाद भारत के ज्यादा से ज्यादा छह अंक हो सकते हैं. छह अंकों तक पहुंचने के लिए भी भारत को आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराना होगा.

अगर टीम इंडिया बांग्लादेश से यह मैच हार जाती है, फिर बांग्लादेश अपने अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान को हरा देता है तो वह साउथ अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के अलावा कमजोर नीदरलैंड का सामना करना है और एक मैच जीतकर वह 7 अंक तक पहुंच जाएगी. 

ग्रुप-2 का ऐसा है हाल

भारत ने दिया था 185 का टारगेट

मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया था. केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए 32 बॉल पर 50 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थी. वहीं सूर्यकुमार यादव ने चार चौके की मदद से 16 बॉल पर 30 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 64 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं शाकिब अल हसन को दो सफलताएं प्राप्त हुईं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement