
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (02 नवंबर) भारत और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच ऐतिहासिक एडिलेड ओवल में होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना पड़ा था, ऐसे में उसके लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी हो गया है.
इस मुकाबले को लेकर सबके मन में यही सवाल है कि भारत की प्लेइंग इलेवन क्या रहने वाली है? वैसे इस बात की संभावना है कि ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक के बदले इस मुकाबले में बतौर विकेटकीपर चांस मिल सकता है. कार्तिक को पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में डाइव लगाते समय पीठ में ऐंठन आ गई थी. मैच अंतिम ओवर्स में कार्तिक की जगह पंत को विकेटकीपिंग करनी पड़ी.
क्लिक करें- भारत-बांग्लादेश के बीच आज 'महाजंग', कहीं बारिश ना बिगाड़ दे रोहित ब्रिगेड का खेल
केएल राहुल का फॉर्म चिंता का सबब
भारतीय टीम की सबसे बड़ी समस्या ओपनर केएल राहुल हैं जिनका बल्ला पूरी तरह शांत नजर आ रहा है. हेड कोच राहुल द्रविड़ साफ कर चुके हैं कि इस बल्लेबाज को आगे भी सपोर्ट मिलता रहेगा जिसका मतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम अपने टॉप-ऑर्डर में कोई भी फेरबदल नहीं करने जा रही है. यानी कि प्लेइंग-11 में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार ऊपरी क्रम के बल्लेबाज होंगे.
अक्षर को फिर बैठना पड़ेगा बाहर!
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दीपक हुड्डा को अक्षर पटेल की जगह मौका मिला था. बांग्लादेश के खिलाफ भी प्लेइंग-11 में अक्षर पटेल की शायद ही वापसी हो क्योंकि उस टीम में शाकिब, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो और अफीफ हुसैन जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं. हां, साउथ अफ्रीका के खिलाफ महंगे साबित होने के बावजूद रविचंद्रन अश्विन को एक बार फिर मौका मिल सकता है जो बाएं हाथ के बैटर्स के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं.
क्लिक करें- बांग्लादेशी प्लेयर्स के नाम हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड... जानकर चौंक जाएंगे आप!
बांग्लादेश के लिए विकेटकीपिंग बनी टेंशन
बांग्लादेशी टीम की बात करें तो वह विकेटकीपर नुरुल हसन और ओपनर सौम्य सरकार की फॉर्म को लेकर चिंतित है. ऐसे में भारत के खिलाफ मुकाबले में लिटन दास को विकेटकीपिंग एवं ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है. वहीं सौम्य सरकार मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं. मैदान पर बाए छाए रहने की स्थिति में अतिरिक्त फास्ट बॉलर के रूप में इबादत हुसैन को आजमाया सकता है.
कोहली का एडिलेड में शानदार रिकॉर्ड
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एडिलेड ओवल में शानदार रिकॉर्ड है और उन्होंने सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 5 शतक लगाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भी कोहली दमदार खेल दिखाना चाहेंगे. भारत ने इस मैदान पर अबतक सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेला है. साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए उस टी20 मुकाबले में 'मेन इन ब्लू' ने 37 रनों से जीत हासिल की थी. वैसे देखा जाए तो भारत ने एडिलेड ओवल में सभी फॉर्मेट को मिलाकर 29 मैच खेले हैं जिसमें उसने 12 में जीत हासिल की.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, मोसाद्दिक हुसैन, नुरुल हसन, यासिर अली, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद.