Advertisement

IND vs ENG T20 World Cup: एडिलेड के किंग हैं विराट कोहली, अब अंग्रेजों के खिलाफ भी धांसू प्रदर्शन की उम्मीद

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद है. कोहली का एडिलेड ओवल में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने 64 रनों की शानदार पारी खेली थी. कोहली इस मैदान पर तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल पांच शतक लगा चुके हैं.

विराट कोहली (AP) विराट कोहली (AP)
aajtak.in
  • एडिलेड,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में आज (10 नवंबर) भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. इस महामुकाबले में भारतीय फैन्स को विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद है जो काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. किंग कोहली ने मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक पांच मुकाबलों में 246 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ उनसे बड़ी इनिंग की अपेक्षा रखना स्वाभाविक है.

Advertisement

एडिलेड में कोहली का चलता है जमकर बल्ला

एडिलेड ओवल में विराट कोहली का रिकॉर्ड भी काफी शानदार है. विराट कोहली ने एडिलेड ओवल में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 14 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 75.58 की औसत से 907 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान पांच शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जब इसी मैदान पर बांग्लादेश का सामना किया था तो कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी मैच जिताऊ पारी खेल डाली थी. इन रिकॉर्ड्स को देखते हुए विराट कोहली को एडिलेड का किंग कहना कतई अनुचित नहीं होगा.

कोहली ने एडिलेड को बताया था घर जैसा

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद विराट कोहली ने खुलासा किया था कि उन्हें एडिलेड ओवल में खेलना पसंद है. कोहली का मानना था कि यह मैदान उन्हें घर जैसी फीलिंग कराता है. कोहली ने कहा था, 'मुझे इस मैदान पर खेलना बहुत पसंद है. ठीक जैसे ही मैं यहां प्रवेश करता हूं, यह मुझे घर जैसा महसूस कराता है. एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ इनिंग मेरे लिए मायने रखती है, लेकिन जब मैं एडिलेड आता हूं तो अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाता हूं.'

Advertisement

इसी मैदान पर बनाया पहला टेस्ट शतक

विराट कोहली का एडिलेड ओवल से विशेष जुड़ाव साल 2012 से ही रहा है, जब उन्होंने यहां अपने करियर का पहला टेस्ट शतक बनाया था. इसके बाद विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 की सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में यहां फिर से खेलने उतरे. विराट कोहली ने उस दौरान दोनों पारियों में शतक लगाया और नौ घंटे से अधिक समय तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को परेशान किए रखा.

टी20 में इस मैदान पर अबतक रहे नाबाद

ठीक एक साल बाद इस सुपरस्टार बल्लेबाज ने 2015 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाया था. यही नहीं कोहली साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में भी यहां पर शतक बनाने में कामयाब रहे. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो कोहली ने साल 2016 में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 रनों की नाबाद पारी खेली थी. फिर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में वह बांग्लादेश के खिलाफ 64 रन पर नाबाद रहे. यानी कि विराट इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में बगैर आउट हुए कुल 154 रन बना चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement