
ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर आयोजित हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार (27 अक्टूबर) को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने नीदरलैंड को 56 रनों से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ग्रुप-2 के प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल नंबर-1 पर आ गया है. अब भारतीय टीम अपने तीसरे मुकाबले में 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका का सामना करेगी.
सूर्युकमार ने खेली धमाकेदार पारी
नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम रोल रहा. सूर्यकुमार यादव ने महज 25 गेंदों में नाबाद 51 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा. खास बात यह कि सूर्या ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.
इस पारी के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अवॉर्ड सेरेमेनी में तो सूर्या ने अपने व्यवहार से सबों का ध्यान आकर्षित किया. दरअसल जब घोषणा हुई कि वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं तो सूर्या ने फैन से कहा, 'लाओ भैया दे दो.' सूर्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सूर्या ने कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो स्थिति बेहद सरल थी. मुझे उस समय केवल रनगति में इजाफा करना था. मैंने एक बॉल को डिफेंस करने के बाद खुलकर अपने शॉट्स खेले. मंशा साफ थी कि हमें प्रति ओवर 8-10 रन बनाने होंगे ताकि बड़ा स्कोर बनाया जा सके और गेंदबाज इसे डिफेंड कर पाएं. चीजें जिस तरह हुईं, उससे मैं काफी खुश हूं. कोहली के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आया.'
सूर्या का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
31 साल के सूर्यकुमार यादव ने अब तक भारत के लिए 36 टी20 और 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टी20 में सूर्या ने 39.67 की औसत से 1111 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे. सूर्यकुमार यादव ने यह शतक इसी साल जुलाई महीने में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एवं आखिरी टी20 मैच में लगाया था. वनडे इंटरनेशनल में सूर्या ने 34 की औसत से 340 रन बनाए हैं.
कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा 62 रन
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने दो विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया था. रोहित शर्मा ने 39 बॉल पर 53 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे. रोहित के बाद भारतीय पारी को विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने गति प्रदान किया. कोहली ने 44 बॉल पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे. वहीं सूर्या ने भी नाबाद 51 रन कूट डाले.
नीदरलैंड पर टूट पड़े भारतीय बॉलर्स
जवाब में 180 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए नीदरलैंड के बल्लेबाज शुरुआत से दबाव में दिखाई दिए और एक-एक करके पवेलियन लौटते चले गए. टिम प्रिंगल ने सबसे ज्यादा 20 रनों की पारी खेली. वहीं कॉलिन एकरमैन ने 17 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और रविचंद्रन अश्विन दो-दो सफलताएं प्राप्त कीं. वहीं मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला.