
टी20 विश्व कप 2022 में सुपर-12 स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच ऐतिहास मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. टीम इंडिया मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी बार एमसीजी में खेलने उतरेगी. इससे पहले भारतीय टीम ने 23 अक्टूबर को इसी मैदान में हुए मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से शिकस्त दी थी. अब रोहित ब्रिगेड के पास जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है.
मेलबर्न में आज के मैच में सिर्फ 5 प्रतिशत बारिश कीआशंका है ऐसे में मुकाबल के धुलने के बेहद कम आसाम हैं. फिर भी अगर बारिश से यह मैच धुल भी जाता है, तो भी भारत अगले दौर में भी पहुंच जाएगा. जहां तक क्रेग इर्विन की अगुआई वाली जिम्बाब्वे टीम की बात है तो वह जीत के साथ अपने अभियान का अंत करने की कोशिश करेगी, लेकिन यह काफी मुश्किल कार्य रहने वाला है. नीदरलैंड से हार के बाद जिम्बाब्वे के हौसले पहले ही पस्त हो चुके हैं. जिम्बाब्वे ने पर्थ स्टेडियम में पाकिस्तान को हराया था, लेकिन वे ऐतिहासिक जीत के बाद मोमेंटम बरकरार नहीं रख पाए.
कार्तिक का फॉर्म चिंता का सबब
भारतीय टीम के लिए चिंता का सबबस दिनेश कार्तिक और कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म हैं. दिनेश कार्तिक तीन पारियो में 1, 6 और 7 के स्कोर कर पाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ वह तेज रन बना सकते थे लेकिन विराट कोहली के साथ तालमेल में गड़बड़ी के चलते उन्हें रन-आउट होना पड़ा. रोहित शर्मा भी नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतक बनाने के अलावा बाकी तीन मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए है. अब जिम्बाब्वे के खिलाफ रोहित बड़ी पारी खेलकर लय हासिल करना चाहेंगे.
ऋषभ पंत को मिलेगा मौका?
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर भी निगाहें होंगी. यह देखना होगा कि ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलता है या नहीं. ऋषभ पंत वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भी उनके खेलने की अटकलें थीं लेकिन दिनेश कार्तिक मैच खेलने के लिए फिट हो गए थे. अब महत्वपूर्ण मुकाबला होने के चलते भारतीय टीम मैनेजमेंट शायद ही प्लेइंग-11 में शायद ही बदलाव करे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेरे, क्रेग इर्विन (कप्तान), रेजिस चकाब्वा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी.