Advertisement

IND vs ZIM T20 WC: भारत-जिम्बाब्वे के प्लेयर्स की सैलरी में कितना अंतर? जानकर होंगे हैरान

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मैच ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है. इंडिया के सामने जिम्बाब्वे कही नहीं ठहरता है और दोनों टीमों के खिलाड़ियों की सैलरी में काफी बड़ा अंतर है. जिम्बाब्वे क्रिकेट की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है.

India vs Zimbabwe India vs Zimbabwe
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम जिम्बाब्वे का सामना करने जा रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट में खेला जाएगा. यदि भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो वह टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. भारत को यह मुकाबला जीतने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए, लेकिन उसे सावधान रहना होगा क्योंकि जिम्बाब्वे भी उलटफेर करने में माहिर है. 

Advertisement

जहां रिकॉर्ड्स में भारत के सामने जिम्बाब्वे कही नहीं ठहरता, वहीं दोनों टीमों के खिलाड़ियों की सैलरी एवं मैच फीस में भी काफी बड़ा अंतर है. भारतीय खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और एक टी20 मैच खेलने के एवज में 3 लाख रुपये मिलते हैं. अगर कोई खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है तो उसे भी रकम का 50 फीसदी मिलता है.

स्थानीय अखबार द स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक जिम्बाब्वे प्लेयर्स को एक टेस्ट मैच के लिए 2000 डॉलर (1.64 लाख) दिए जाते है. वहीं एक वनडे मैच के लिए जिम्बाब्वे टीम के खिलाड़ियों को 1000 डॉलर (लगभग 82 हजार रुपये) मिलते हैं. वहीं एक टी20 मैच के लिए जिम्बाब्वे के प्लेयर्स को 500 डॉलर (41 हजार रुपये) का भुगतान होता है.

Advertisement

भारतीय प्लेयर्स को मिलते हैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) हर साल खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करता है. बोर्ड ने खिलाड़ियों को ग्रेड A+, ग्रेड A, ग्रेड B और ग्रेड C में बांटा है. A+ के खिलाड़ियों को 7 करोड़, ग्रेड A के खिलाड़ियों को 5 करोड़, ग्रेड B के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और ग्रेड C के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. ये वो रकम है जो खिलाड़ियों को मिलनी तय होती है चाहे वो कितने भी मैच खेलें.

जिम्बाब्वे की खिलाड़ियों की है इतनी सैलरी

जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को चार ग्रेड्स X, A, B और C में बांटा गया है. ग्रेड X के खिलाड़ियों को हर महीने 5 हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग 4.11 लाख रुपये) मिलते हैं. ग्रेड-ए के खिलाड़ियों की बात करें तो उन्हें एक महीने में 3500 अमेरिकी डॉलर (लगभग 2.80 लाख रुपये) का भुगतान किया जाता है. वहीं ग्रेड-बी के खिलाड़ियों को प्रति महीना दो हजार डॉलर (1.64 लाख रुपये) मिलते हैं. ग्रेड-सी के प्लेयर्स की बात की जाए तो उन्हें प्रति महीने 1500 डॉलर (लगभग 1.23 लाख रुपये) मिलते हैं.

यानी साफ है कि जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों की सलाना सैलरी 50 लाख रुपये भी नहीं है. जिम्बाब्वे की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का नाम नेशनल प्रीमियर लीग है. इस लीग को जीतने वाली टीम को 8.50 लाख रुपये हासिल होते हैं. यानी कि आईपीएल नीलामी में किसी प्लेयर के न्यूनतम बेस प्राइस (20 लाख रुपये) से यह काफी कम है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement