Advertisement

Team India: लगातार हार के बाद पैनिक बटन दबाएगा BCCI? वनडे-टी20 के लिए अलग-अलग हो सकते हैं कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद अब भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बीसीसीआई सीमित ओवर्स क्रिकेट में दो अलग-अलग कप्तानों पर विचार कर रही है. अगले साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में इस फॉर्मूले को आजमाया जा सकता है. ऐसे में टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को मिलने की संभावना है.

हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा था और वह सेमीफाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी. इस हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट में आने वाले दिनों में बड़े बदलाव हो सकते हैं. दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सीमित ओवर्स क्रिकेट में दो अलग-अलग कप्तानों पर विचार कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना को जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ संभावित घरेलू सीरीज से लागू करने की तैयारी है. सवाल उठता है कि क्या बीसीसीआई अब पैनिक बटन दबाने की ओर बढ़ चुका है?

Advertisement

हार्दिक बन सकते हैं टी20 के कप्तान!

यानी कि भारत श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में दो अलग-अलग कप्तानों के साथ उतर सकता है. इस स्थिति में रोहित शर्मा वनडे टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कमान संभाल सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं.

क्लिक करें- टीम इंडिया के वो 5 ब्लंडर, जिसने एक साल में दो वर्ल्ड कप हरवा दिए

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, 'इसकी पुष्टि करना जल्दबाजी होगी लेकिन हां हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि वनडे और टी20 टीम के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त करना सही रहेगा या नहीं. ऐसा होने पर यह एक खिलाड़ी का वर्कलोड कम हो सकता है. हमें टी20 के लिए नए दृष्टिकोण की आवश्यकता है और साथ ही 2023 में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को ध्यान में रखते हुए निरंतरता की आवश्यकता है. यह योजना जनवरी से शुरू हो सकती है. हम बैठकर अंतिम निर्णय लेंगे.'

Advertisement

रोहित का वर्कलोड होगा कम!

लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त करने का साफ मतलब है कि रोहित शर्मा को अपनी टी20 कप्तानी से हाथ धोना पड़ेगा. इस लेकर बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, 'यह कप्तानी खोने के बारे में नहीं है. यह रोहित के भविष्य और वर्कलोड को कम करने के बारे में है. देखिए ये लोग जवान नहीं हो रहे हैं, हमें लगता है कि टी20 टीम के लिए नए दृष्टिकोण और युवा जोश की जरूरत है.'

वर्ल्ड कप की हार पर होगी समीक्षा बैठक

रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक मीटिंग के लिए भी बुला सकती है. यह बैठक बीसीसीआई सचिव द्वारा बुलाई जाएगी. बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया, 'हम उन्हें बैठक के लिए बुला रहे हैं. सेमीफाइनल में जो कुछ हुआ उससे हम अचंभित हैं, जाहिर तौर पर बदलाव की जरूरत है. लेकिन उनका पक्ष सुने बिना कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. रोहित, राहुल, विराट के इनपुट लिए जाएंगे और भारतीय टी20 टीम के लिए भविष्य की रणनीति तय की जाएगी.'

क्लिक करें- पाकिस्तान पर भारी पड़ी भारतीय टीम, ICC की प्लेइंग-11 में बनाया दबदबा

बीसीसीआई चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति के प्रदर्शन से खुश नहीं है. उनके प्रदर्शन की भी समीक्षा की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक चेतन शर्मा की छुट्टी तय मानी जा रही है. वैसे यह स्पष्ट नहीं है कि चयन समिति के अध्यक्ष को भी इस समीक्षा बैठक के लिए बुलाया जा रहा है या नहीं.

Advertisement

इन खिलाड़ियों की होने जा रही छुट्टी!

टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम की औसत आयु 30.6 थी, जो उन्हें टूर्नामेंट की सबसे उम्रदराज टीमों में से एक बनाती है. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे जिनकी उम्र 37 साल थी. इस बात की संभावना है कि कार्तिक को टी20 में शायद और मौका नहीं मिले. 36 साल के आर. अश्विन को भी टी20 सेटअप से बाहर रखा जा सकता है. साथ ही रोहित शर्मा (35), भुवनेश्वर कुमार (32), मोहम्मद शमी (32) के टी20 करियर पर चर्चा हो सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement