
जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया था. एमसीजी में आयोजित फाइनल मुकाबले में अंग्रेजों ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी. इंग्लैंड की टीम ने साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का भी खिताब जीता था. इसका मतलब यह है कि इंग्लिश टीम अब वनडे और टी20 क्रिकेट दोनों में ही चैम्पियन है. इंग्लैंड इकलौती क्रिकेट टीम है जिसके पास एक ही समय में वनडे और टी20 खिताब दोनों ही हैं.
टी20 चैम्पियन बनने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी टीम की जमकर सराहना की है. साथ ही उन्होंने इस जीत के बहाने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) को खास सलाह दी है. वॉन ने कहा है कि बीसीसीआई को घमंड छोड़कर इंग्लैंड से सीखना चाहिए कि आईसीसी टूर्नामेंट्स कैसे जीते जाते हैं.
वॉन ने इंग्लैंड की तारीफों के बांधे पुल
टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में माइकल वॉन ने लिखा, 'इंग्लैंड ने विश्व कप इसलिए जीता क्योंकि उसके पास सबसे अच्छी टीम है, लेकिन हम कई मौके पर देखते हैं कि सर्वश्रेष्ठ टीमें उम्मीदों पर खरा नहीं उतरती हैं. 2019 विश्व कप का फाइनल इंग्लैंड ने जीता था और उन्होंने इस बार भी ऐसा ही किया. इंग्लैंड की टीम किस्मत का साथ मिला और वे इसके हकदार हैं.'
माइकल वॉन कहते हैं, 'इंग्लैंड कभी घबराया नहीं. 2019 में वे पाकिस्तान और श्रीलंका से टूर्नामेंट की शुरुआत में ही हार गए थे. यहां वे आयरलैंड से हार गए. दोनों समय में ही इंग्लैंड की उम्मीदें समाप्त हो सकती थीं. वे जानते हैं कि कैसे जीतना है, इंग्लिश टीम के पास अच्छे खेल खिलाड़ी हैं.'
मैं इंग्लैंड से प्रेरणा लेता: वॉन
वॉन ने भारतीय टीम को संदेश देते हुए कहा, 'इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स खिलाड़ियों का यह ग्रुप असाधारण है. इंग्लैंड की टीम ऐसे मानक स्थापित कर रही है जिसका अनुसरण पूरी दुनिया को करना चाहिए. उन्हें देखना चाहिए कि इंग्लैंड में क्रिकेट का संचालन कैसे हो रहा है? वे क्या कर रहे हैं? अगर मैं भारतीय क्रिकेट का संचालन कर रहा होता, तो मैं अपने घमंड को पीछे छोड़कर इंग्लैंड से प्रेरणा लेता.'
वॉन ने पहले भी की थी आलोचना
यह पहली बार नहीं है जब माइकल वॉन भारतीय क्रिकेट को लेकर बयान दिया हो. गुरुवार को भारत के विश्व कप से बाहर होने के बाद वॉन ने भारत को क्रिकेट इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली सफेद गेंद वाली टीम कहकर संबोधित किया था.
वॉन ने लिखा था, '2011 में 50 ओवरों का विश्व कप जीतने के बाद से उन्होंने क्या किया है? कुछ नहीं. भारतीय टीम पुरानी शैली में ही लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेल रही है. भारत इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली सफेद गेंद वाली टीम है. दुनिया का हर खिलाड़ी जो इंडियन प्रीमियर लीग में जाता है तो वो कहता है कि यह उनके खेल को बेहतर बनाता है. लेकिन भारत ने अब तक क्या किया है.'