Advertisement

ENG vs PAK T20 WC: 'फाइनल खेलने लायक...', हार के बाद अपनी टीम पर भड़का यह पाकिस्तानी क्रिकेटर

इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने में कामयाब रही. मेलबर्न में हुए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से पराजित किया. पाकिस्तान टीम की हार के बाद पूर्व तेज गेंदाबाज मोहम्मद आमिर ने बयान दिया. आमिर का मानना है कि पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लायक नहीं था.

PAK Team PAK Team
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया. रविवार (13 नवंबर) को एमसीजी में खेले गए फाइनल में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से पराजित किया. इस मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 138 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने छह गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया.

Advertisement

अब फाइनल में हार के  बाद पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तानी टीम पर कटाक्ष किया है. मोहम्मद आमिर ने माना कि पाकिस्तान टी20 विश्व कप के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लायक नहीं था. आमिर ने कहा कि सिडनी में हुए मैचों को छोड़ दें तो पाकिस्तान के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशानजनक था. आमिर का मानना था कि वह अपने बल्लेबाजों को गेंदबाजी के अनुकूल पिच पर संघर्ष करता देख हैरान नहीं हैं.

दुनिया जानती है कि हम कैसे फाइनल में पहुंचे: आमिर

आमिर ने एक न्यूज चैनल से कहा, 'तथ्य यह है कि हम फाइनल में खेले, जो बड़ी बात है. हम फाइनल में खेलने के लायक नहीं थे. पूरी दुनिया जानती है कि हम फाइनल में कैसे पहुंचे. अल्लाह ने हमें वहां पहुंचने में मदद की. अगर आप हमारे बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देखेंगे तो आपको परिणाम का पता चल जाएगा. एक बार जब हम सिडनी से बाहर निकले तो पता चल गया कि यह ऐसा ही होने वाला है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैंने आपको पहले कहा था कि अगर एमसीजी की पिच वैसी ही है जैसी पहले मैच में थी, तो पाकिस्तान संघर्ष करेगा और हमने किया. टॉस जीतने के बाद हमने अच्छी शुरुआत की और हमें पता था कि परिस्थितियां कैसी हैं.' आमिर ने मोहम्मद हारिस की भी जमकर आलोचना की जो लेग-स्पिनर आदिल राशिद की बॉल पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेट दे बैठे. हारिस ने 12 गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रनों का योगदान दिया था.

समझदारी भी होनी काफी जरूरी: आमिर

आमिर ने बताया,  'हमने हारिस और उसके इंटेंट के बारे में बात की थी. लेकिन इरादे के साथ-साथ समझदारी भी होनी चाहिए. जब पहली गेंद पर उसने आदिल राशिद का सामना किया, तो आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की. इन पिचों पर आप इसे किसी और पर नहीं छोड़ सकते. नया बल्लेबाज संघर्ष करेगा. बेन स्टोक्स ने वह अनुभव और खेल-जागरूकता दिखाई.' गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान आठ विकेट पर 137 रन ही बना पाई. आखिरी चार ओवरों में तो वे केवल 18 रन ही बना सकी.

मोहम्मद आमिर ने 2020 में लिया था संन्यास

मोहम्मद आमिर की बात करें तो उन्होंने 36 टेस्ट, 61 एकदिवसीय और 50 टी20 इंटरनेशनल में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. आमिर ने 2009 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और अपने टेस्ट डेब्यू पर छह विकेट चटकाकर वह लाइमलाइट में आए. 2010 में आमिर 50 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बने. साल 2020 में इस तेज गेंदबाज ने रिटायरमेंट ले लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement