
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में साउथ अफ्रीका पर डीएलस नियम के सहारे 33 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाएं बरकरार रखी हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार (3 नवंबर) को खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 14 ओवरों में 142 रनों का संशोधित टारगेट मिला था, लेकिन वह नौ विकेट पर 110 रन ही बना सकी.
इस मुकाबले को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद नवाज काफी सुर्खियों में हैं. मोहम्मद नवाज का आउट होना हर किसी को चौंका रहा है. दरअसल मोहम्मद नवाज ने चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी की गेंद को स्वीप करने की कोशिश की लेकिन वह उनके पैड पर आकर लगी. नजदीकी खिलाड़ियों के अपील के बाद अंपायर ने नवाज को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. इसी बीच नवाज ने रन लेने के लिए क्रीज भी छोड़ दिया था जिसके बाद फील्डर ने स्टम्प्स बिखेर दिए.
नवाज को आईसीसी का नियम नहीं मालूम!
खास बात यह है कि गेंद नवाज के बल्ले से टकराकर पैड पर लगी थी, ऐसे में वह वह डीआरएस लेते तो आउट होने से बच जाते. लेकिन उन्होंने डीआरएस नहीं लिया. मोहम्मद नवाज द्वारा डीआरएस नहीं लेने का शुरुआती कारण यह हो सकता है कि उन्हें शायद नियमों की जानकारी नहीं हो. नवाज को लगा होगा कि डीआरएस लेकर वह भले एलबीडब्ल्यू नहीं होंगे लेकिन रन-आउट तो वह हो ही चुके हैं.
आईसीसी के नियमानुसार यदि मैदानी अंपायर ने अपना फैसला दे दिया, तो उसके बाद जो कुछ भी होता है उसे डेड माना जाता है. तो मोहम्मद नवाज के मामले में भी अंपायर की उंगली ऊपर जाने के बाद गेंद डेड हो चुकी थी. यानी कि मोहम्मद नवाज रन-आउट कतई नहीं हो सकते थे. नवाज ने 28 रनों की उपयोगी पारी खेली.
शादाब-इफ्तिखार ने जड़े अर्धशतक
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम के एक समय 43 रन पर ही चार विकेट गिर गए थे. लेकिन शादाब-इफ्तिखार के बीच हुई छठे विकेट के लिए हुई 82 रनों की पार्टनरशिप ने पाकिस्तान को 185 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया. शादाब खान ने महज 22 बॉल पर 52 रनों की पारी खेल डाली. इस दौरान शादाब खान ने चार छ्क्के और तीन चौके लगाए. वहीं इफ्तिखार अहमद ने 35 बॉल का सामना करते हुए 51 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे.
...फिर गेंदबाजों ने किया कमाल
जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम शुरुआत से ही प्रेशर में दिखाई दी और वह टारगेट तक पहुंचने से काफी दूर रह गई. साउथ अफ्रीकी पारी की बात करें तो टेम्बा बावुमा ने 36 और एडेन मार्करम ने 20 रनों का योगदान दिया. शाहीन आफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वही शादाब खान ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.