Advertisement

PAK vs NZ T20 WC First Semifinal: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच होगी फाइनल में पहुंचने के लिए जंग, जानें किसका पलड़ा भारी

टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मुकाबले की विजेता टीम का सामना इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैचे के विनर से होगा.

PAK Team PAK Team
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार (9 नवंबर) को न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होना है. दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम यदि इस मुकाबले को जीतती है तो वह तीसरी बार फाइनल में पहुंच जाएगी. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड का लक्ष्य दूसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाने पर होगा.

Advertisement

पाकिस्तान का पलड़ा है भारी

आंकडें देखें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिखाई देता क्योंकि उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 टी20 मुकाबलों में से 17 में जीत हासिल की है, वहीं न्यूजीलैंड ने 11 मैच जीते हैं. इसके बावजूद कीवी टीम को कम करके बिल्कुल नहीं आंका जा सकता क्योंकि वे पाकिस्तान की तुलना में अधिक व्यवस्थित टीम दिख रही है. सुपर-12 स्टेज में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया था. वहीं पाकिस्तानी टीम भाग्य के सहारे सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही है.

गौरतलब है कि भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ हार झेलने के कारण पाकिस्तान टीम के टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पाकिस्तान ने फिर नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत से वापसी, लेकिन उनके सेमीफाइनल में जाने का रास्ता दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर था. बाद में जब नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया तो पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुल गया. बाद में बाबर ब्रिगेड ने बांग्लादेश को हराकर अंतिम-चार में अपना स्थान पक्का कर लिया.

Advertisement

बाबर-रिजवान पर होंगी निगाहें

सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान से अच्छे प्रदर्शन की आस होगी. टीम लिए अच्छी बात मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद और शादाब खान जैसे खिलाड़ियों का फॉर्म है जिनके बल्ले से रन निकल रहे हैं. बॉलिगं डिपार्टमेंट की बात करें तो तेज शाहीन आफरीदी भी लय में लौट आए हैं.

ग्लेन फिलिप्स शानदार फॉर्म में

दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम इन-फॉर्म ग्लेन फिलिप्स पर निर्भर करेगी, वहीं कप्तान केन विलियमसन भी एक बार फिर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. मध्य क्रम में डेरिल मिचेल और जेम्स नीशम, जबकि गेंदबाजी विभाग ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सेंटनर के मुख्य भूमिका निभाने की उम्मीद है.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement