
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 मुकाबलों का दौर जारी है. इसी कड़ी में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार (29 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया. मुकाबले के आकर्षण का केंद्र न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स रहे. फिलिप्स ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 64 बॉल पर 104 रनों की तूफानी पारी खेल डाली. इस दौरान फिलप्स ने 10 चौके और चार छक्के उड़ाए.
टी20 वर्ल्ड के मौजूदा सीजन का यह दूसरा शतक है. इससे पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रिली रोसो ने बांग्लादेश के खिलाफ 109 रनों की पारी खेली थी. फिलिप्स टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे एवं दुनिया के 10वें बल्लेबाज हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड की ओर से केवल ब्रेंडन मैक्कुलम ही टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगा पाए थे. मैक्कुलम ने साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रनों की पारी खेली थी.
फिलिप्स को मिले थे दो जीवनदान
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम एक समय चार ओवर्स की समाप्ति तक 15 रन पर ही तीन विकेट खो चुकी थी. लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी शतक बनाकर टीम को संकट से उबार लिया. फिलिप्स की पारी का ही नतीजा था कि न्यूजीलैंड की टीम सात विकेट पर 167 रन खड़ा कर पाई. फिलिप्स के अलावा डेरिल मिचेल (22) और मिचेल सेंटनर (11 रन) ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाए. श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने फिलिप्स को 12 एवं 45 रनों के निजी स्कोर पर जीवनदान भी दिया जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया.
फिलिप्स के टी20 करियर का यह दूसरा शतक
ग्लेन फिलिप्स के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह दूसरा शतक हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 51 गेंदों में 108 रन बनाए, जो न्यूजीलैंड के किसी प्लेयर का टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक था. 25 साल के ग्लेन फिलिप्स ने साल 2017 में डेब्यू करने के बाद से न्यूजीलैंड की टी20 टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं. फिलिप्स ने अबतक 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 33.61 की औसत से 1210 रन बनाए हैं.
विकेटकीपिंग-बॉलिंग भी कर सकते हैं फिलिप्स
ग्लेन फिलिप्स ने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू भी किया था. 6 वनडे इंटरनेशनल में फिलिप्स ने अब तक 157 रन बनाने के अलावा तीन विकेट लिए हैं. उन्होंने दो साल पहले सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में भी भाग लिया था. वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और विकेटकीपिंग कर सकते हैं.