Advertisement

Rohit Sharma T20 WC: बैटिंग में फ्लॉप... लेकिन कप्तानी में अबतक हिट रहे रोहित शर्मा, टीम को किया है एकजुट

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्की कर चुकी है. टीम इंडिया के इस प्रदर्शन में कप्तान रोहित शर्मा का अहम रोल रहा है जिन्होंने खिलाड़ियों को काफी बैक किया है. रोहित बैटिंग में भले ही कुछ खास नहीं कर पा रहे हों लेकिन उनकी कप्तानी काफी असरदार रही है.

रोहित शर्मा रोहित शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को पांच रनों से शिकस्त दी. एडिलेड ओवल में बुधवार (2 नवंबर) को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को बारिश के चलते 16 ओवरों में 151 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उसकी एक ना चली. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर चुकी है. अब टीम इंडिया सुपर-12 के अपने अंतिम मुकाबले में छह नवंबर को जिम्बाब्वे का सामना करेगी.

Advertisement

कप्तानी में धमाल मचा रहे रोहित

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले को छोड़ दें भारतीय टीम का बाकी तीनों मुकाबलों में प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है. किसी भी टीम के परफॉर्मेंस में उसके लीडर का अहम रोल होता है. रोहित शर्मा ने भी इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए फ्रंट से भारतीय टीम को लीड किया है. रोहित शर्मा बैटिंग में भले ही कुछ खास नहीं कर पा रहे हों लेकिन उनकी कप्तानी काफी दमदार दिख रही है.

बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में रोहित ने कप्तानी में जिस धैर्य का परिचय दिया वह काफी शानदार था. यानी कि भारत की रोमांचक जीत में रोहित शर्मा की कप्तानी की भी दाद देनी होगी. अर्शदीप सिंह समेत बाकी गेंदबाजों को जिस तरह से उन्होंने रोटेट किया वह काफी सराहनीय था. साथ ही फील्ड सेटिंग्स भी रोहित ने काफी बेहतर ढंग से की थी. उससे पहले के मुकाबलों में भी रोहित ने कुछ इसी तरह की कप्तानी की थी.

Advertisement

भारतीय टीम का माहौल काफी शानदार

देखा जाए रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम पूरी तरह एकजुट होकर खेल रही है और टीम का माहौल काफी लाजवाब दिख रहा है. आपको याद होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ जब कोहली ने मैच जिताया तो रोहित शर्मा ने उन्हें कंधे पर उठा लिया था. रोहित के स्पोर्ट्समैनशिप की देखादेखी तो दूसरे खिलाड़ी भी कर रहे हैं. उदाहरण के लिए विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से एक दिन पहले केएल राहुल को टिप्स देते दिखाई दिए थे. कोहली की सलाह केएल राहुल के काफी काम आई और उन्होंने अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं.

रोहित को अपने प्लेयर्स पर है पूरा भरोसा

'रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों को खूब बैक किया है. रविचंद्रन अश्विन मौजूदा विश्व कप में अबतक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन उन्हें मौका मिल रहा है. केएल राहुल का भी शुरुआती तीन मैचों में फॉर्म कुछ सही नहीं था, लेकिन कप्तान और टीम मैनेजमेंट का भरोसा नहीं टूटा. विराट कोहली जब एशिया कप से पहले तक खराब टच में नजर आ रहे थे तब रोहित शर्मा उनके साथ खड़े नजर आए थे. रोहित को भरोसा था कि विराट कोहली अपने पुराने रंग में लौटेंगे और उनका सोचना पूरी तरह सच साबित हुआ.

Advertisement

बल्लेबाजी में भी रोहित से अच्छे खेल की उम्मीद

टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा के बैटिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में रोहित शर्मा महज चार रन बना पाए थे. वहीं नीदरलैंड के खिलाफ हिटमैन ने 53 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में लौटने का संकेत दिया था. हालांकि रोहित साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ रोहित बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित ने 15 और अब बांग्लादेश के विरुद्ध 2 रनों का योगदान दिया. यानी कि रोहित शर्मा चार मैचों में 18.53 की औसत से महज 74 रन बना सके हैं. उम्मीद है कि आने वाले मुकाबलों में रोहित बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement