Advertisement

T20 World Cup 2022: एक मैच के बाद ही कन्फ्यूज कर रही है प्वाइंट टेबल, सेमीफाइनल के लिए अभी से समझें गणित

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल स्पॉट्स को लेकर अभी से प्वाइंट्स टेबल पर सबकी निगाहें बनी हुई हैं. वैसे पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया के लिए अंतिम-चार में पहुंचने का समीकरण आसान है. यदि भारत अगले चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज कर लेता है तो वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

Team India Team India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में फिलहाल सुपर-12 स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं. सुपर-12 के ग्रुप-1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड और अफगानिस्तान की टीमें हैं. वहीं ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश शामिल है.

सुपर-12 स्टेज में भाग ले रही सभी टीमों ने मिनिमम एक मुकाबले ही खेले हैं, लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर अभी से पेंच फंसा लग रहा है. उदाहरण के लिए ग्रुप-2 में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हरा दिया और उसने बाकी के सभी मैच जीत लिए तो फिर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी.

Advertisement

क्लिक करें- कोहली के उन दो शॉट की कहानी, जो ‘बिकाऊ’ बने और इतिहास में दर्ज हो गए

वहीं इसके उलट पाकिस्तान और टीम इंडिया अपने बाकी मैच जीत लेती है तो साउथ अफ्रीका को बाहर होना पड़ेगा. वैसे भी जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच रद्द होने के चलते साउथ अफ्रीका के लिए समीकरण थोड़ा कठिन हो गया है क्योंकि उस मैच से उसे केवल एक अंक ही मिल पाया.

भारत के लिए अंतिम-चार में पहुंचने का समीकरण आसान है. यदि भारत अपने अगले चार में से तीन में जीत दर्ज कर लेता है तो वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. भारत के अभी दो अंक हैं और वह कम से कम तीन मैच जीतकर आठ अंक तक पहुंच जाएगी. ऐसे में साउथ अफ्रीका या पाकिस्तान जैसी टीमों में से कोई एक ही प्वाइंट टेबल में भारत को पछाड़ सकता है.

Advertisement

उधर ग्रुप-1 की बात करें तो यह 'ग्रुप ऑफ डेथ' है. क्योंकि इस ग्रुप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड और अफगानिस्तान जैसी टीमें है. इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और आयरलैंड और श्रीलंका को एक-एक मुकाबले में हार मिल चुकी है जिसके चलते इन देशों पर प्रेशर काफी बढ़ चुका है.

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीमों को पांच में से चार मुकाबले जीतने होंगे. वैसे तीन मुकाबले जीतकर भी टीमें सेमीफाइनल का टिकट कटा सकता है, लेकिन इसके लिए उसे दूसरे नतीजों पर निर्भर रहना होगा. उदाहरण के लिए पिछले वर्ल्ड कप में भारत ने सुपर-12 स्टेज में तीन मुकाबले जीते थे लेकिन वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी.

प्वाइंट्स टेबल को लेकर ये नियम

आईसीसी के मुताबिक सुपर-12 में हर टीम को जीतने पर दो प्वाइंट मिल रहे हैं, वही हारने वाली टीम को जीरो प्वाइंट मिलते हैं अगर मैच टाई या रद्द होता तो टीमों में एक-एक प्वाइंट बंट जाएगा. जैसा कि जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच मैच में देखने को मिला था. अगर ग्रुप में दो टीमों के प्वाइंट्स बराबर होते हैं, तब इस हिसाब से फैसला लिया जाएगा कि उन्होंने टूर्नामेंट में कितने मैच जीते, उनका नेट-रनरेट क्या था और आमने-सामने का क्या रिकॉर्ड रहा है.

Advertisement

चार टीमें हो चुकी हैं आउट

टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 में से चार टीमें वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, नामीबिया और यूएई क्वालिफाइंग राउंड से आगे नहीं बढ़ पाईं. क्वालिफाइंग राउंड के जरिए जिम्बाब्वे, श्रीलंका, नीदरलैंड और आयरलैंड ने सुपर-12 के लिए जगह बनाई. इन चार टीमों में से भारत के ग्रुप में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड को एंट्री मिली है. वहीं श्रीलंका और आयरलैंड को ग्रुप-1 में जगह मिली.

ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, श्रीलंका, आरलैंड
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, जिम्बाब्वे

मेलबर्न में होना है फाइनल मुकाबला

टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 स्टेज में 30 मैचों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं प्लेऑफ स्टेज में कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे. सिडनी, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन सुपर12 स्टेज के मैचों की मेजबानी कर रहे हैं. सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे. वहीं फाइनल मुकाबला 13 नवंबर 2022 को ऐतिहासिक  मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है.

सुपर-12 स्टेज के बाकी शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
26 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम आयरलैंड मेलबर्न, सुबह 9:30 बजे
26 अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे
27 अक्टूबर साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश सिडनी, सुबह 8:30 बजे
27 अक्टूबर भारत बनाम नीदरलैंड सिडनी, दोपहर 12:30 बजे
27 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे पर्थ, शाम 4:30 बजे
28 अक्टूबर अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड मेलबर्न, सुबह 9:30 बजे
28 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे

Advertisement

29 अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका सिडनी, दोपहर 1:30 बजे
30 अक्टूबर बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे, ब्रिसबेन, सुबह 8:30 बजे
30 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड पर्थ, दोपहर 12:30 बजे
30 अक्टूबर भारत बनाम साउथ अफ्रीका पर्थ, शाम 4:30 बजे
31 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड ब्रिस्बेन, दोपहर 1:30 बजे
1 नवंबर अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका ब्रिसबेन, सुबह 9:30 बजे
1 नवंबर इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड ब्रिसबेन, दोपहर 1:30 बजे
2 नवंबर जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड एडिलेड, सुबह 9:30 बजे

2 नवंबर भारत बनाम बांग्लादेश एडिलेड, दोपहर 1:30 बजे
3 नवंबर पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका सिडनी, दोपहर 1:30 बजे
4 नवंबर न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड एडिलेड, सुबह 9:30 बजे
4 नवंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान एडिलेड, दोपहर 1:30 बजे
5 नवंबर इंग्लैंड बनाम श्रीलंका सिडनी, दोपहर 1:30 बजे
6 नवंबर साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड एडिलेड, सुबह 5:30 बजे से
6 नवंबर पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश एडिलेड, सुबह 9:30 बजे से
6 नवंबर भारत बनाम जिम्बाब्वे मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे से

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement