Advertisement

Shardul Thakur: 'यह बड़ी निराशा है...', टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं होने पर छलका शार्दुल ठाकुर का दर्द

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. अब शार्दुल ठाकुर ने वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने पर अपना दर्द बयां किया है. 30 साल के शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए अबतक आठ टेस्ट, 25 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं.

शार्दुल ठाकुर शार्दुल ठाकुर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. यहां तक कि उन्हें स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर भी टीम में जगह नहीं मिली. अब शार्दुल ठाकुर ने वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने पर अपना दर्द बयां किया है.  शार्दुल ने कहा कि वह जाहिर तौर पर निराश हैं क्योंकि विश्व कप में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. शार्दुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में मुश्किल परिस्थितियों में संजू सैमसन के साथ 93 रन की साझेदारी कर भारत की मैच में वापसी कराई थी.

Advertisement

अगले साल वनडे WC खेलना चाहते हैं शार्दुल

शार्दुल ने दूसरे वनडे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'जाहिर तौर पर यह बड़ी निराशा है. विश्व कप में खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी का सपना होता है. अगर मेरा चयन नहीं हुआ तो भी कोई बात नहीं. मेरे में अभी काफी क्रिकेट बचा है और अगले साल वनडे विश्व कप भी है. मुझे जिस मैच में भी मौका मिला मेरा ध्यान उस में अच्छा करने और टीम की जीत में योगदान देने पर होगा.'

दीपक चाहर के चोटिल होने से भारत के टी20 विश्व कप अभियान को बड़ा झटका लगा है. दीपक चाहर रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे और अब ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने इस विश्व कप से भी बाहर होने के कगार पर हैं. शार्दुल ने कहा, 'चोट लगना खेल का हिस्सा है. कभी न कभी खिलाड़ी चोटिल जरूर होगा. हमें इसे दिल से नहीं लेना चाहिए.'

Advertisement

बल्लेबाजी में योगदान देना चाहते हैं शार्दुल

बल्ले से कुछ शानदार पारियां खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह निचले क्रम की बल्लेबाजी में उपयोगी योगदान देना चाहते हैं. शार्दुल ने कहा, 'अगर आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों को देखें तो उनके बल्लेबाजी क्रम में काफी गहराई है. उदाहरण के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, मिच स्टार्क आठवें या नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं. मैं काफी समय से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहा हूं. जाहिर तौर पर सातवें से नौवें क्रम पर बल्लेबाजी में योगदान देना अच्छा होता है.'

लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 51 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन सैमसन (नाबाद 86) और शार्दुल (33) ने शानदार साझेदारी कर उम्मीदें जगाईं. हालांकि भारतीय टीम को उस मैच में नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था.

शार्दुल ने भारत के लिए खेले हैं 58 मुकाबले

शार्दुल ने भारत के लिए अबतक आठ टेस्ट, 25 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान शार्दुल ने टेस्ट में 27, वनडे इंटरनेशनल में 38 और टी20 इंटरनेशनल में 33 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा ठाकुर ने आईपीएल में भी 75 मैच खेले हैं और 28.54 की औसत और 18.90 के स्ट्राइक रेट से 82 विकेट लिए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement