Advertisement

IND vs PAK T20 WC: वार्म-अप के बाद अब टीम इंडिया का असली इम्तिहान, संडे को पाकिस्तान से महामुकाबला

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारतीय टीम ने मेलबर्न में होने वाले इस महामुकाबले से पहले खूब प्रैक्टिस की है. भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि रोहित ब्रिगेड पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने में सफल रहेगी.

रोहित शर्मा और बाबर आजम रोहित शर्मा और बाबर आजम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:02 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन हो रहा है. 16 टीमों के इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पर सभी की निगाहे हैें. 23 अक्टूबर (रविवार) को भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना पड़ा था, ऐसे में भारतीय टीम पिछली हार का बदला चुकता करना चाहेगी.

Advertisement

भारत ने जमकर किया है अभ्यास

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले खूब प्रैक्टिस की है और कुल तीन वार्म-अप मैचों में भाग लिया. सबसे पहले उसने पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेले, जिसमें भारत को पहले मैच में जीत और दूसरे में हार का सामना करना पड़ा.

शमी-हर्षल ने जगाई है उम्मीद

फिर भारत ने इसके बाद ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप में छह रनों से जीत हासिल की. उस मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे. शमी ने आखिरी ओवर में महज चार देकर कुल तीन विकेट चटकाए. फिर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वार्म-अप मैच खेलना था लेकिन बारिश के चलते इसे रद्द करना पड़ा.

अभ्यास मैचों में टीम इंडिया की बॉलिंग (खासकर डेथ ओवर्स) में काफी सुधार देखने को मिला था. इन प्रैक्टिस मैच के दौरान दौरान हर्षल पटेल ने काफी प्रभावशाली गेंदबाजी की थी. वहीं मोहम्मद शमी ने एक ओवर के अपने स्पेल से बता दिया कि वह डेथ ओवर्स में बुमराब की कमी पूरी कर सकते हैं.

Advertisement

कप्तान रोहित ने कही ये बात

रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर कहा, 'जब भी हम पाकिस्तान से खेलते हैं, यह हमेशा एक ब्लॉकबस्टर होता है. लोग बाहर आकर माहौल देखना और महसूस करना चाहते हैं. किसी और चीज से ज्यादा आप क्रिकेट का आनंद लेना चाहते हैं. बतौर प्लेयर्स हमारे लिए निश्चित रूप से यह एक बड़ा गेम है. हम अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले बस खुद को आराम से रखना चाहते हैं. व्यक्तिगत रूप से हमें क्या करने की जरूरत है, इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं क्योंकि यह हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा.'

एक साल में चौथी बार PAK से जंग

खराब राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंधों के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई सालों से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है. ऐसे में दोनों देश आईसीसी विश्व कप, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी एवं एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में ही आमने-सामने होते हैं. वैसे पिछले एक साल में दोनों देशों के बीच यह कुल चौथा मुकाबला होने जा रहा है. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के अलावा हालिया एशिया कप में दोनों देशों के बीच टक्कर देखने को मिली थी.

भारत को खेलने हैं पांच मुकाबले

देखा जाए तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को सुपर-12 स्टेज में कुल 5 मुकाबले खेलने हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद वह 27 अक्टूबर को ग्रुप-A की रनरअप टीम का सामना करेगी. फिर टीम इंडिया 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी. बाद में टीम इंडिया सुपर-12 स्टेज का आखिरी मैच छह नवंबर को ग्रुप-B की विनर टीम से होना है.

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement