Advertisement

T20 World Cup: 37 साल बाद बन रहा 'सुखद' संयोग, मेलबर्न में फिर होगा वही आगाज!

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23‌ अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. यह मुकाबला ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. वैसे भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बीच होने वाले मुकाबले के साथ एक 37 साल पुराना 'सुखद' संयोग भी बन रहा है.

हार्दिक-रोहित और 1985 'मिनी वर्ल्ड कप' जीत हार्दिक-रोहित और 1985 'मिनी वर्ल्ड कप' जीत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2022 अगले महीने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शुरू हो रहा है. यूं तो 16 अक्टूबर से ही टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो जाएगी, लेकिन असली घमासान 22 अक्टूबर से शुरू होगा, जब सुपर-12‌ राउंड के मुकाबलों का आगाज होगा. सुपर-12 राउंड का पहला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को खेला जाएगा.

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की बात करें तो वह 23‌ अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. यह मुकाबला ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा. टीम इंडिया की कोशिश पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने पर होगी. वैसे भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बीच होने वाले मुकाबले के साथ एक 37 साल पुराना 'सुखद' संयोग भी बन रहा है.

Advertisement

क्लिक करें- दिनेश कार्तिक की कहानी: जो कहा-वो किया, 6 महीने में पूरा किया वर्ल्डकप खेलने का सपना

मेलबर्न में भारत ने PAK को हरा जीता था 'मिनी वर्ल्ड कप'

दरअसल, साल 1985 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड चैम्पियनशिप (Benson & Hedges World Championship of Cricket) का आयोजन हुआ था. 'मिनी वर्ल्ड कप' के नाम से मशहूर हुए उस टूर्नामेंट में भारत मेलबर्न के ही मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया था. बाद में भारत-पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में ही फाइनल खेला गया था, जहां सुनील गावस्कर की टीम ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था.. क्या पता! अबकी बार टी20 वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमें सुपर-12 में भिड़ने के बाद मेलबर्न के मैदान पर फाइनल खेलती दिखाई दें.

Advertisement

भारतीय टीम ने साल 1985 के उस पूरे टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और वह अजेय रही थी. अपने पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. उसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को भी पटखनी दी थी. फिर भारत ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराकर टूर्नामेंट का एक बड़ा उलटफेर कर दिया था.

फाइनल में भारत को मिली थी 8 विकेट से जीत

फिर मेलबर्न मे दूधिया रोशनी में आयोजित हुए फाइनल मुकाबले में जावेद मियांदाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद पाकिस्तान टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 176 रन ही बना पाई थी. भारत की ओर से कपिल देव और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने 3-3 विकेट चटकाए.

क्लिक करें- 71वें शतक के बाद कोहली का एक और बड़ा रिकॉर्ड, दुनिया में कोई क्रिकेटर नहीं कर सका ऐसा

जवाब में रवि शास्त्री और कृष्णमाचारी श्रीकांत ने पहले विकेट के लिए 103 रनों की पार्टनरशिप करके मैच को एकतरफा बना दिया. भारत ने 17 गेंदें शेष रहते महज 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. श्रीकांत ने 67 और रवि शास्त्री ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली. श्रीकांत को मैन ऑफ द मैच चुना गया था.

Advertisement

शास्त्री बने थे  'चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस'

कृष्णमाचारी श्रीकांत ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 238 रन बनाए थे.वहीं लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए थे. लेकिन खिताबी जीत में अहम रोल रवि शास्त्री ने अदा किया था. इसके चलते रवि शास्त्री को 'चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस' का खिताब के अलावा इनाम के तौर पर नई चमचमाती हुई ऑडी कार दी गई थी. प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे शास्त्री ने 5 मैचों में कुल 45.50 की औसत से 182 रन बनाए, तो वहीं पूरी सीरीज में 8 विकेट भी चटकाए

.

हार्दिक पंड्या करेंगे शास्त्री जैसा प्रदर्शन?

रवि शास्त्री ने जिस तरह 1985 के बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ऑलराउंड प्रदर्शन कर भारतीय टीम को खिताब जिताया था. उसी तरह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से धांसू प्रदर्शन की उम्मीद है. हार्दिक ने हालिया महीनों में गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया है ऐसे में भारतीय फैन्स को उनसे काफी उम्मीदें हैं. अब तो यह समय बताएगा कि भारत साल 1985 जैसा परर्फोमेंस दोहरा पाता है या नहीं.

टी20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले:

• भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
• भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर (सिडनी)
• भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर (पर्थ)
• भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर (एडिलेड)
• भारत बनाम ग्रुप-बी विनर, 6 नवंबर (मेलबर्न)

Advertisement

टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement