Advertisement

IND vs NED T20 WC: अगर बारिश से धुला भारत-नीदरलैंड मैच तो क्या सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया?

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को आज (27 अक्टूबर) नीदरलैंड का सामना करना है. इस मैच में टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता सिडनी का मौसम है. भारत और नीदरलैंड का यह मुकाबला अगर धुलता है तो भारतीय टीम के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. ऐसी स्थिति में भारत-साउथ अफ्रीका का मैच काफी अहम रहेगा.

हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:22 AM IST

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान की बेजोड़ शुरुआत करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की थी. अब भारतीय टीम सुपर-12 के अपने दूसरे मुकाबले में आज (27 अक्टूबर) सिडनी के मैदान पर नीदरलैंड का सामना करने जा रही है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता सिडनी का मौसम है जो मुकाबले में खलल डाल सकती है. 

Advertisement

weather.com के मुताबिक सिडनी में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भारी संभावना रहेगी. दिन में करीब 70 फीसदी तक बारिश होने की संभावना है, जबकि रात को यह संभावना 30 फीसदी तक है. यहां दिन में करीब 25 डिग्री तक तापमान रह सकता है, जबकि ह्यूमिडिटी 62 फीसदी तक रह सकती है. इस दौरान 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. रात को भी करीब-करीब ऐसा ही है बल्कि ह्यूमिडिटी 70 फीसदी तक होगी और तापमान 14 डिग्री तक गिर जाएगा.

...तो साउथ अफ्रीका से मुकाबला होगा अहम

अब फैन्स के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा है कि अगर भारत-नीदरलैंड मैच रद्द होता है तो क्या भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनओं पर असर पड़ेगा. तो इसका जवाब यह है कि भारत इस मैच के रद्द होने पर भी सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच सकता है क्योंकि उसके तीन अंक पहले से ही रहेंगे.

Advertisement

लेकिन ऐ्रसी स्थिति में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी. यदि साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ अनहोनी हुई तो भारत बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल कर भी सात प्वाइंट तक पहुंचेगा. तब उसके लिए नेट-रन रेट का भी मामला बन सकता है.

पाकिस्तान टीम बिगाड़ सकती है खेल

मान लें कि पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड को मात दे दिया तो उसके आठ अंक हो जाएंगे और वह भारत को पछाड़ देगा. उधर साउथ अफ्रीका पाकिस्तान से हार जाता है और वह भारत, बांग्लादेश, और नीदरलैंड को हरा देता है तो उसके सात अंक रहेंगे. ऐसी स्थिति में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच नेट-रन रेट का भी मामला बन सकता है. मतलब साफ है कि यदि भारत-नीदरलैंड का मैच धुलने पर भारत को साउथ अफ्रीका से जीत दर्ज करनी होगी, नहीं तो उसके लिए मुश्किल खड़ी  हो सकती है.

मुकाबला बेनतीजा छूटने पर मिलते हैं 1-1 अंक

आईसीसी के मुताबिक सुपर-12 में हर टीम को जीतने पर दो प्वाइंट मिल रहे हैं, वही हारने वाली टीम को जीरो प्वाइंट मिलते हैं अगर मैच टाई या रद्द होता तो टीमों में एक-एक प्वाइंट बंट जाएगा. मान लीजिए कि अब भारत-नीदरलैंड का मुकाबला बेनतीजा रहता है तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. अगर ग्रुप में दो टीमों के प्वाइंट्स बराबर होते हैं, तब इस हिसाब से फैसला लिया जाएगा कि उन्होंने टूर्नामेंट में कितने मैच जीते, उनका नेट-रनरेट क्या था और आमने-सामने का क्या रिकॉर्ड रहा है.

Advertisement

ग्रप-2 के बाकी मैचों का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
27 अक्टूबर साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश सिडनी, सुबह 8:30 बजे
27 अक्टूबर भारत बनाम नीदरलैंड सिडनी, दोपहर 12:30 बजे
27 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे पर्थ, शाम 4:30 बजे
30 अक्टूबर बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे, ब्रिसबेन, सुबह 8:30 बजे
30 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड पर्थ, दोपहर 12:30 बजे
30 अक्टूबर भारत बनाम साउथ अफ्रीका पर्थ, शाम 4:30 बजे
2 नवंबर जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड एडिलेड, सुबह 9:30 बजे
2 नवंबर भारत बनाम बांग्लादेश एडिलेड, दोपहर 1:30 बजे
3 नवंबर पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका सिडनी, दोपहर 1:30 बजे
6 नवंबर साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड एडिलेड, सुबह 5:30 बजे से
6 नवंबर पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश एडिलेड, सुबह 9:30 बजे से
6 नवंबर भारत बनाम जिम्बाब्वे मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे से



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement