Advertisement

T20 World Cup 2022: अगर पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच धुल जाए... तो क्या होगा?

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. अगर यह मैच बारिश के चलते हो पाता है है तो ऐसी स्थिति में दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे.

रोहित शर्मा और बाबर आजम रोहित शर्मा और बाबर आजम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का महासमर 16 अक्टूबर (रविवार) से आरंभ हो चुका है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. दोनों टीमों के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा.

बारिश से मैच धुलने पर क्या होगा?

फैन्स के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि अगर बारिश के चलते भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला धुल जाए तो क्या होगा जो क्या होगा? अगर बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता है है तो ऐसी स्थिति में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिलेगा. सुपर12 स्टेज के मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है. हालांकि दोनों ही टीमें एवं फैन्स ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि मैच धुल जाए. 

Advertisement

आईसीसी इस संबंध में निर्देश पहले ही जारी कर चुकी है. सुपर-12 राउंड में हर टीम को जीतने पर दो प्वाइंट मिलेंगे, वही हारने पर जीरो प्वाइंट मिलेंगे. अगर मैच टाई या रद्द होता तो टीमों में एक-एक प्वाइंट बंट जाएगा. अगर ग्रुप में दो टीमों के प्वाइंट्स बराबर होते हैं, तब इस हिसाब से फैसला लिया जाएगा कि उन्होंने टूर्नामेंट में कितने मैच जीते, उनका नेट-रनरेट क्या था और आमने-सामने का कैसै रिकॉर्ड रहा है.

बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया

खराब राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंधों के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई सालों से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है. ऐसे में दोनों देश आईसीसी विश्व कप, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी एवं एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में ही आमने-सामने होते हैं. ऐसे में दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की नजरें भारत पाकिस्तान मुकाबले पर होती हैं.

Advertisement

पिछले साल टी20 विश्वकप के दौरान पाकिस्तान से भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था. यह वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय टीम की पाकिस्तान के खिलाफ पहली हार रही थी. अब भारतीय टीम के पास टी20 वर्ल्ड कप एवं हालिया एशिया कप में मिली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा.

टी20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान:
2007- भारत ने पाकिस्तान को हराया (बॉल आउट)
 2007- भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराया (फाइनल)
2012- भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया (कोलंबो)
2014- भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी (ढाका)
2016- भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा (कोलकाता)
2021- पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया (दुबई)

भारत को खेलने हैं सुपर-12 में कुल पांच मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को सुपर-12 स्टेज में कुल 5 मुकाबले खेलने हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद वह 27 अक्टूबर को ग्रुप-A की रनरअप टीम का सामना करेगी. फिर टीम इंडिया 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी. बाद में टीम इंडिया सुपर-12 स्टेज का आखिरी मैच छह नवंबर को ग्रुप-B की विनर टीम से होना है.

टी-20 वर्ल्डकप में भारत के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):
23 अक्टूबर  बनाम पाकिस्तान, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
27 अक्टूबर बनाम ग्रुप-ए रनरअप, दोपहर 12.30 बजे, सिडनी
30 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, पर्थ
2 नवंबर बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड
6 नवंबर बनाम ग्रुप-बी विनर, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement