Advertisement

T20 World Cup 2022: युजवेंद्र चहल ने लिया राहुल-अर्शदीप का इंटरव्यू, पूछे ये सवाल Video

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की जीत में केएल राहुल और अर्शदीप सिंह का अहम रोल रहा. राहुल ने बल्ले से शानदार 50 रन बनाने के अलावा लिटन दास को रन-आउट किया था. वहीं अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 20 रन नहीं बनाने दिए थे. बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद अर्शदीप और केएल राहुल ने युजवेंद्र चहल को इंटरव्यू दिया.

केएल राहुल और युजवेंद्र चहल केएल राहुल और युजवेंद्र चहल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन प्रदर्शन को बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल की थी. बारिश से प्रभावित मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 151 रनों का टारगेट मिला था लेकिन वह छह विकेट पर 145 रन ही जोड़ पाई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं प्रबल हो चुकी हैं. अब भारतीय टीम जिम्बाब्वे को पीटकर आसानी से अंतिम चार में पहुंच सकता है.

Advertisement

राहुल-अर्शदीप ने किया था शानदार प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की जीत में केएल राहुल और अर्शदीप सिंह का अहम रोल रहा. जहां केएल राहुल ने बल्ले से शानदार 50 रन बनाने के अलावा लिटन दास को रन-आउट किया. वहीं अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 20 रन नहीं बनाने दिए. अर्शदीप सिंह ने अपने शानदार स्पेल में शाकिब अल हसन और अफीफ हुसैन के विकेट भी चटकाए थे.

अब अर्शदीप सिंह और केएल राहुल ने अपने टीममेट युजवेंद्र चहल को एक स्पेशल इंटरव्यू दिया है. इसमें अर्शदीप और केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के अहम पलों को साझा किया है. यह पूछे जाने पर कि मैच कहां बदला, केएल राहुल ने कहा कि जब उनके थ्रो पर लिटन दास आउट हुए तो खिलाड़ियों को विश्वास हुआ कि मुकाबला जीता जा सकता है.

Advertisement

केएल राहुल ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए इस इंटरव्यू में कहा, 'ब्रेक के बाद वाले ओवर की दूसरी गेंद पर रनआउट हुआ था. हम किसी हाल में खेल जीतना चाहते हैं. मैं लकी था कि मेरा थ्रो टारगेट पर लगा और जिसके बाद विश्वास हो गया कि हम मुकाबला जीत सकते हैं.'

उधर युजवेंद्र चहल ने अर्शदीप सिंह से प्वाइंट रीजन पर लिए गए कैच के बारे में भी पूछा. यह कैच पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में छूटे गए कैच के ही समान था, लेकिन अबकी बार अर्शदीप सिंह ने कोई गलती नहीं की और यासिर अली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अर्शदीप सिंह ने इसे लेकर कहा, 'मुझे लगा कि थर्डमैन की तुलना में प्वाइंट रीजन के लिए ज्यादा अच्छा फील्डर हूं. आगे से ये बात मैं रोहित भाई को पहले ही बता दूंगा.'

....ऐसा रहा था दोनों टीमों का मुकाबला

मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया था. केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए 32 बॉल पर 50 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थी. वहीं विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 64 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

Advertisement

जवाब में बांग्लादेश की टीम 16 ओवरों में छह विकेट पर 145 रन बनाए. वैसे लिटन दास ने अपनी तूफानी पारी के दम पर एक वक्त भारतीय टीम के होश उड़ा दिए थे, लेकिन बारिश के चलते बांग्लादेशी पारी का मोमेंटम गड़बड़ा गया. लिटन दास ने 27 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे. वही नुरुल हसन ने नाबाद 25 और नजमुल हुसैन शंतो ने 21 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement