
भारतीय टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया. फाइनल मुकाबला 29 जून (शनिवार) को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने सात रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में अफ्रीका को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी.
सच साबित हुई जय शाह की भविष्यवाणी
भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है. फाइनल मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह की भविष्यवाणी सच साबित हो गई. जय शाह ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि बारबाडोस में भारत का तिरंगा लहराएगा. कप्तान रोहित शर्मा ने मैदान पर भारत का झंडा भी गाड़ा.
14 फरवरी को राजकोट में आयोजित एक इवेंट में जय शाह ने कहा था, '2023 में भले ही हम लगातार 10 जीत के बाद भी विश्व कप नहीं जीत पाए, लेकिन हमने दिल जीत लिए हैं. मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि 2024 (टी20 विश्व कप) में रोहित शर्मा की कप्तानी में, हम बारबाडोस में भारतीय ध्वज फहराएंगे.' यानी 135 दिन बाद जय शाह की भविष्यवाणी सही साबित हो गई.
फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए. एक समय भारतीय टीम ने 34 रनों पर 3 विकेट गंवाए थे. तब विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल के साथ 72 रनों की पार्टनरशिप की. इसके बाद कोहली ने 48 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. यह इस वर्ल्ड कप में उनकी पहली फिफ्टी रही. कोहली ने 59 गेंदों पर कुल 76 रन बनाए. जबकि अक्षर 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए. दूसरी ओर अफ्रीका के लिए स्पिनर केशव महाराज और पेसर एनरिक नॉर्किया ने 2-2 विकेट झटके. जबकि मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया.
टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 12 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसको बाद क्विंटन डिकॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने 38 गेंदों पर 58 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. स्टब्स 31 रन बनाकर आउट हुए. फिर डिकॉक ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर 36 जोड़े. जब स्पिनर्स के खिलाफ डिकॉक और क्लासेन ने पैर जमाए तो रोहित ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लगाया. ऐसे में डिकॉक उनके जाल में फंसे और विकेट देकर चलते बने. यहां डिकॉक 39 रन बनाकर चलते बने.
आखिर में जब क्लासेन ने बल्ला चलाया तो लगा कि मैच भारत के हाथ से निकल जाएगा. मगर रोहित ने चाल चली और हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी पर लाए. फिर पंड्या ने सबसे पहले क्लासेन को शिकार बनाया. क्लासेन 27 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पूरी अफ्रीकी टीम लड़खड़ा गई और भारत चैम्पियन बनने से नहीं चूका. भारतीय टीम के लिए हार्दिक पंड्या ने 20 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि पेसर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलताएं मिलीं. स्पिनर अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया. आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे, लेकिन पंड्या ने 2 विकेट लेकर अफ्रीका की उम्मीदें तोड़ दीं.