
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून (रविवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले न्यूयॉर्क के नसाऊ स्टेडियम की ड्रॉप-इन पिच पर बवाल मचा हुआ है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ड्रॉप-इन पिच पर फिर सवाल उठाए हैं. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि क्यूरेटर भी असमंजस में हैं कि पिच कैसा व्यवहार करेगी. रोहित ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी ड्रॉप-इन पिचों से बहुत परिचित नहीं हैं. रोहित ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ की. साथ ही पाकिस्तान टीम को लेकर भी बयान दिया.
पाकिस्तान को हम कम नहीं आंक सकते: रोहित
रोहित ने कहा, 'देखिए पिच जैसी हो, लेकिन किसी को तो गेंदबाजों को चुनौती देनी होगी. यही कारण है कि हम 8 बल्लेबाजों के साथ खेले ताकि टॉप गेंदबाजों का सामना कर सकें. पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान जिम्बाब्वे से हार गया फिर भी फाइनल खेला. पाकिस्तान को कम नहीं आंक सकते. यह फॉर्मेट में गलतियों की कोई गुंजाइश नहीं है. मुझे यकीन है कि पाकिस्तान ने देख लिया होगा कि उन्होंने पिछले गेम में क्या गलत किया था और वे कैसे सीख सकते हैं. जरूरी नहीं कि अगर आप आखिरी गेम हार गए तो यह भी हार जाएंगे.'
रोहित ने आगे कहा, 'कुछ हद तक भारत ने यहां अधिक समय बिताया है, लेकिन न्यूयॉर्क हमारा घर नहीं है. हमें नहीं पता कि पिच कैसा व्यवहार करेगी. इसलिए हालात किसी एक टीम को फायदा नहीं दे रहे हैं. यहां तक कि क्यूरेटर भी असमंजस में हैं कि पिच कैसा व्यवहार करेगी. ऐसे में आपका ध्यान अगली गेंद पर होना चाहिए. जरा सोचिए कि हम कितने उलझन में होंगे क्योंकि हम ऐसे देश से आते हैं जहां हम ड्रॉप-इन पिचों से बहुत परिचित नहीं है. हमने उसी के अनुसार योजना बनाई है. देखते हैं मैच के दिन पिच कैसी रहती है. आउटफील्ड धीमी है.'
'आउटफील्ड बड़ी है, समझदारी से खेलना होगा: रोहित
रोहित ने बताया, 'एक कप्तान के तौर पर मुझे वर्तमान में रहना होगा, मैं सिर्फ एक खास ओवर के बारे में सोचना चाहता हूं. यह मेरी प्राथमिकता है क्योंकि खेल एक ही ओवर में जीता या हारा जा सकता है. जब मैंने पंत को आईपीएल के पहले हाफ में देखा, तो मुझे यकीन हो गया कि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. हम चाहते थे कि वह खुलकर खेलें, 5-6 साल में उन्हें काफी देख लिया, पता चल गया कि उनकी ताकत क्या है. मैं अपना खेल संतुलित तरीके से खेलना चाहता हूं. न बहुत आक्रामक और न ही रक्षात्मक. आउटफील्ड बड़ी है, इसलिए समझदारी से खेलने और गैप में गेंद को पुश करने का मौका है.'
रोहित कहते हैं, 'ऐसी स्थितियां अज्ञात हैं, लेकिन हमें खेलना और मैनेज करना होगा. हम काफी आश्वस्त हैं. स्किल कभी-कभी पीछे छूट जाता है, मगर बॉडी लैंग्वेज अभी भी आपके नियंत्रण में है. आप किसी भी स्तर पर आराम नहीं कर सकते. कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है. टीमें खूब टी20 क्रिकेट खेल रही हैं. आप खेल कैसे शुरू करते हैं यह महत्वपूर्ण है. यदि बल्लेबाजी में आपका दिन अच्छा नहीं रहा तो आप एक अच्छा कैच ले सकते हैं या रन आउट कर सकते हैं.'
भारत-आयरलैंड मैच में भी सुखियों में रही पिच
भारत-आयरलैंड मैच के दौरान भी पिच को लेकर खूब चर्चा हुई थी. उस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को काफी 'असमान उछाल' मिला. कुछ गेंदें इतनी उछलीं कि विकेटकीपर ऋषभ पंत भी सही तरीके से कलेक्ट नहीं कर पाए. कुछ गेंदें आयरिश बल्लेबाजों के ग्लव्स पर जा लगीं, तो कुछ बॉल नीची रहकर आईंजसप्रीत बुमराह की एक गेंद तो हैरी टेक्टर के ग्लव्स पर टकराई और फिर हेलमेट पर लगकर कवर में खड़े फील्डर के पास चली गई. भारतीय पारी के दौरान भी यही नजारा देखने को मिला. आयरिश गेंदबाजों को भी 'असमान उछाल' मिल रहा था. कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को कुछ गेंदें शरीर पर लगीं. रोहित शर्मा तो फिफ्टी जड़ने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.
क्या होती है ड्रॉप-इन पिच?
ड्रॉप-इन पिच वो होती हैं, जिन्हें मैदान या वेन्यू से दूर कहीं बनाया जाता है. बाद में ट्रक, क्रेन या किसी अन्य साधन के द्वारा स्टेडियम में लाकर बिछा दिया जाता है. ये पिचें एडीलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस के मार्गदर्शन में बनाई गई हैं, जिसकी अगुवाई एडिलेड ओवल के मुख्य क्यूरेटर डेमियन हॉग कर रहे हैं. पूरे वर्ल्ड कप के दौरान एडिलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस की टीम न्यूयॉर्क में ही रहने वाली है, ताकि पिच के रखरखाव में मदद किया जा सके.