PM Modi Meets Team India: PM मोदी की 'हिंद के सितारों' से क्या हुई बात... सामने आया पूरा VIDEO, टीम इंडिया के हर खिलाड़ी से पूछा टी20 वर्ल्ड कप का अनुभव

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौटे चुके हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने स्वदेश लौटने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. पीएम मोदी से पूरी मुलाकात का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड कप के अनुभवों को साझा कर रहे हैं.

Advertisement
PM Narendra Modi meets Team India World Cup 2024 win PM Narendra Modi meets Team India World Cup 2024 win

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. 29 (शनिवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मात दी थी. भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इससे पहले उसने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 के सीजन में खिताब जीता था.

Advertisement

पीएम मोदी से पूरी बातचीत का VIDEO सामने आया

ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौटे चुके हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने स्वदेश लौटने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. शुरुआत में जो छोटा सा वीडियो सामने आया था उसमें कोई ऑड‍ियो नहीं था. लेकिन अब पूरी मुलाकात का वीडियो पीएम मोदी के ऑफिशियल X हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अनुभवों को साझा कर रहे हैं.

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विजेता कोच राहुल द्रविड़ कहते हैं, 'मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि आपने हमें मिलने का अवसर दिया. अहमदाबाद में जब हमारा मैच (फाइनल) हुआ था, तो आप वहां भी आए थे. मैं मानता हूं वो समय उतना अच्छा नहीं था, इसलिए हमें बहुत खुशी है कि आज इस खुशी के अवसर पर आपसे मिल सके. मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि रोहित और इन सभी लड़कों ने जो जुझारूपन दिखाया है, वह बहुत मायने रखता है. इसका श्रेय टीम को जाता है और उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की है. यह बहुत खुशी की बात है कि इन लड़कों ने युवा पीढ़ी को प्रेरित किया है.' द्रविड़ ने 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल करने पर खुशी जताई. द्रविड़ ने कहा, 'क्रिकेट का ओलंपिक का हिस्सा होना गर्व की बात है. ओलंपिक में गोल्ड जीतना वाकई बहुत अच्छी और बड़ी बात होगी.'

Advertisement

रोहित-विराट ने पीएम से कही ये बात

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हम सबों ने इसके लिए बहुत इंतजार किया था, बहुत मेहनत की. कई बार हम विश्व कप जीतने के बहुत करीब आ गए थे, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाए. लेकिन इस बार सभी के सहयोग से हम यह कर पाए. वहीं विराट कोहली ने कहा, 'हम सभी को यहां बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. यह दिन हमेशा मेरे दिमाग में रहेगा. मैं इस टूर्नामेंट में वो योगदान नहीं दे पाया जो मैं देना चाहता था.'

कोहली कहते हैं, 'एक समय मैंने राहुल भाई से कहा कि मैंने अभी तक खुद और टीम के साथ न्याय नहीं किया. उन्होंने मुझसे कहा कि जब मुश्किल परिस्थिति आएगी तो यकीन है कि तुम फॉर्म में आ जाओगे. जब हम बैटिंग करने उतरे, तो मैंने पहली 4 गेंदों पर 3 चौके लगाए. फिर मैंने जाकर रोहित से कहा कि यह कैसा खेल है, एक दिन ऐसा लगता है कि एक भी रन नहीं बनेगा और फिर दूसरा दिन आता है और सब कुछ होने लगता है.'

उधर पीएम मोदी ने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा, 'आप सभी के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं. आपने एक बड़ी जंग जीती है और उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा हैं. क्रिकेट के प्रति आपके जुनून ने वास्तव में रंग दिखाया है. ऋषभ पंत ने कहा, '1.5 साल पहले मैं बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा था. मुझे याद है कि आपने मेरी मां को फोन किया और कहा कि सब ठीक हो जाएगा. रिकवरी के दौरान आसपास सुनने को मिलता था कि ये कभी क्रिकेट खेलेगा या नहीं. पिछले 1.5 साल से मैं यही सोच रहा था कि मुझे मैदान पर वापस आना चाहिए और जो कर रहा था उससे बेहतर करना चाहिए.'

Advertisement

सूर्या ने उस ऐतिहासिक कैच को लेकर दिया ये बयान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर फेंका था. उस ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का कैच लपका था. सूर्यकुमार यादव ने उस कैच को लेकर पीएम से कहा, 'पहले ये नहीं सोचा था कि कैच लूंगा या नहीं. ये था कि गेंद को अंदर धकेल दूंगा. ताकि एक या दो रन ही बन सके. हवा भी वैसी ही चल रही थी. एक बार जब आ गया तो ये था कि उठाकर दूसरे साइड में दे दो, लेकिन रोहित काफी दूर थे. उड़ाया और हाथ में आ गई.' राहुल द्रविड़ ने कहा कि सूर्यकुमार ऐसे कैच  प्रैक्टिस में 150-160 बार लपक चुके हैं.

प्रधानमंत्री मोदी से टीम इंड‍िया के सभी सदस्य 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थे. इस दौरान टीम इंड‍िया को चैम्प‍ियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ ने प्रधानमंत्री को ट्रॉफी सौंप दी. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद विराट कोहली का भी र‍िएक्शन सामने आया था. विराट कोहली ने एक्स पर ल‍िखा था- नरेंद्र मोदी सर, आपके करुणा वाले शब्दों और हमेशा आपके सपोर्ट और प्रोत्साहन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. इस टीम का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है, जिसने कप को घर तक पहुंचाया है. हम पूरे देश को मिली खुशी से बहुत प्रभावित और अभिभूत हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement