Advertisement

WI vs SA T20 World Cup 2024 Highlights: साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में, रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को हराया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के एक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंंडीज को हरा दिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में एंट्री ले ली. ग्रुप-2 से इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका था.

South Africa beat West Indies (@Getty) South Africa beat West Indies (@Getty)
aajtak.in
  • नॉर्थ साउंड (एंटीगा),
  • 24 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फिलहाल सुपर 8 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. 24 जून (सोमवार) को नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने डीएलस नियम के तहत 3 विकेट से जीत हासिल की.

साउथ अफ्रीका टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में

मुकाबले में साउथ अफ्रीका को डीएलएस नियम के तहत जीत के लिए 17 ओवरों में 123 रन बनाने थे, जिसे उसने पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है. इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. साउथ अफ्रीका ग्रुप-2 में 6 अंकों के साथ टॉप रहा. वहीं इंग्लिश टीम 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही.

Advertisement

इस मैच के दौरान साउथ अफ्रीका की पारी में जब दो ओवर हुए थे, तभी बारिश आ गई. उस समय अफ्रीकी टीम का स्कोर दो विकेट पर 15 रन था और वह मुश्किल में दिखाई दे रही थी. मगर जब बारिश के रुकने के बाद जब खेल शुरू हुआ तो मुकाबले को छोटा कर दिया गया और अफ्रीका को संशोधित टारगेट मिला. साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने चार चौके की मदद से 27 गेंदों पर 29 रन बनाए. वहीं हेनरिक क्लासेन ने 22 रनों की पारी खेली.

आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए पांच रन बनाने थे. ओबेड मैकॉय के उस ओवर में पहली गेंद पर मार्को जानसेन ने छक्का लगाकर साउथ अफ्रीकी टीम को जीत दिलाई. जानसेन ने नाबाद 21 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं आंद्र रसेल और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए.

Advertisement

चेज ने खेली अर्धशतकीय पारी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर्स में आठ विकेट पर 135 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने 42 गेंदों पर 52 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 3 चौके और दो सिक्स की मदद से 34 गेंदों पर 35 रन बनाए. आंद्रे रसेल (15) और अल्जारी जोसेफ (11*) भी दोहरे अंकों तक पहुंचने में कामयाब रहे. अफ्रीका की ओर से चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं केशव महाराज, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा और एडेन मार्करम ने एक-एक विकेट झटका.

T20 WC के एक सीजन में सर्वाधिक जीत
7- दक्षिण अफ्रीका, 2024*
6- श्रीलंका, 2009
6- ऑस्ट्रेलिया, 2010
6- ऑस्ट्रेलिया, 2021

T20 WC के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट (वेस्टइंडीज)
13- अल्जारी जोसेफ (2024)
11- सैमुअल बद्री (2014)
11- आंद्रे रसेल (2024)
10 - ड्वेन ब्रावो (2009)

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में 4-4 टीमों के दो ग्रुप हैं. इन दोनों ग्रुपों से ही टॉप पर रहने पर 2-2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलने वाली. ग्रुप-1 में भारत के अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान है. वहीं ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज, यूएसए, साउथ अफ्रीका और गत चैम्पियन इंग्लैंड को रखा गया है. ग्रुप-2 से दोनों सेमीफाइनलिस्ट का फैसला हो चुका है. वहीं ग्रुप-1 में अब भी चारों टीमें रेस में हैं.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाकी मैचों का शेड्यूल
24 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
25 जून- अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, सेंट विंसेंट, सुबह 6 बजे

27 जून- सेमीफाइनल 1, गुयाना, सुबह 6 बजे
27 जून- सेमीफाइनल 2, त्रिनिदाद, रात 8 बजे
29 जून- फाइनल, बारबाडोस, रात 8 बजे
(सभी मैचों के समय भारतीय समयानुसार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement