Advertisement

T20 World Cup: भारत-PAK में किस टीम का पलड़ा भारी? जानें इस पाकिस्तानी दिग्गज का जवाब

टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा. दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमियों को इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है.

Shahid Afridi. (getty) Shahid Afridi. (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • 24 अक्टूबर को दुबई में होगा भारत-पाक मुकाबला
  • वर्ल्ड कप में पाक के खिलाफ अजेय रही है टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा. दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमियों को इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी इस मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है. आफरीदी के मुताबिक भारत-पाक मैच में दबाव काफी ज्यादा होता है.

शाहिद आफरीदी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कहा, 'देखिए, भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा काफी दबाव वाला खेल होता है. जो भी टीम दबाव को बेहतर तरीके से झेल पाती है, वह जीत जाती है. साथ ही, जो टीम बहुत ही कम गलतियां करती है, उसके जीतने का बेहतर चांस होता है.' 

Advertisement

दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप मैच काफी अहम रहने वाला है. राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंधों में खटास आने के चलते दोनों टीमें अभी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं. केवल आईसीसी आयोजनों में ही दोनों देशों की भिड़ंत होती है. पिछली बार 2012-13 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुई थी. तब पाकिस्तान ने तीन एकदिवसीय और दो टी20 मुकाबलों के लिए भारत का दौरा किया. वनडे सीरीज में पाक टीम 2-1 से विजयी हुई थी, वहीं टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही. 

हालिया सालों में भारत ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी, 2014 वर्ल्ड टी20, 2015 वर्ल्ड कप, 2016 वर्ल्ड टी20, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी लीग स्टेज और 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मात दिया है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने भारत को केवल एक बार 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में हराया. जाहिर है, इस मैच में भी भारत का पलड़ा भारी होगा,क्योंकि विराट कोहली की टीम ने हमेशा अपने एशियाई प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अच्छा करती आई है.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 50 और 20 ओवरों के वर्ल्ड कप को मिलाकर कुल 12 मुकाबले हुए हैं. इन सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत का परचम लहराया है. इस दौरान भारत को वनडे विश्व कप मैचों में 7-0 से और टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 5-0 की बढ़त हासिल है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement