Advertisement

T20 World Cup: चहल का पत्ता कटा, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका, अश्विन भी चार साल बाद लौटे

अनुभव के आधार पर देखा जाए तो चहल काफी आगे हैं, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वरुण चक्रवर्ती मिस्ट्री गेंद करने के लिए जाने जाते हैं.

Mystery spinner Varun Chakravarthy Mystery spinner Varun Chakravarthy
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST
  • चहल का टीम में ना होना चौंकाने वाला फैसला
  • राहुल चाहर और अक्षर पटेल भी टीम में शामिल

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. टीम में सबसे हैरानी वाली बात ये है कि युजवेंद्र चहल को जगह नहीं दी गई है. 

अनुभव के आधार पर देखा जाए तो चहल काफी आगे हैं, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वरुण चक्रवर्ती मिस्ट्री गेंद करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 2 विकेट उनके नाम है. वहीं, युजवेंद्र चहल ने 49 टी20 मुकाबले में 63 विकेट लिए हैं. चहल का टीम में ना होना चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है.    

Advertisement

कुलदीप यादव को भी जगह नहीं

15 सदस्यीय टीम में कुलदीप यादव को भी जगह नहीं मिली है. वहीं, आर अश्विन की चार साल बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी हुई है. उन्होंने सीमित ओवरों का अपना आखिरी मैच 9 जुलाई 2017 को खेला था. 15 सदस्यीय खिलाड़ियों में 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जो करियर में पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे. ये खिलाड़ी ईशान किशन, राहुल चाहर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत  हैं. 

14 नवंबर को होगा फाइनल

बुधवार को मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति की मुंबई में हुई बैठक में भारतीय स्क्वॉड का चयन किया गया. टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में खेला जाएगा. इसका फाइनल 14 नवंबर को होगा. भारतीय टीम अपने सुपर12 चरण की शुरुआत 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. 

Advertisement

15 सदस्यीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर.

टूर्नामेंट के पहले दौर में 8 क्वालिफाइंग टीमें भाग लेंगी. इनमें से चार टीमें सुपर 12 दौर में पहुंचेंगी. प्रारंभिक दौर में 8 टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement