Advertisement

T20 वर्ल्ड कप: भारत में सुरक्षा हालात का जायजा लेगा PAK दल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, 'प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अंतरिम मामलों के मंत्री चौधरी निसार अली से वर्ल्ड कप T20 में टीम भेजने से पहले भारत में सुरक्षा हालात की समीक्षा करने के लिए एक सुरक्षा समिति को भारत भेजने की बात कही है.'

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
स्‍वपनल सोनल/IANS
  • इस्लामाबाद,
  • 04 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

आगामी T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से पहले पाकिस्तान की टीम भारत आएगी. लेकिन इससे पहले पड़ोसी मुल्क सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए अपनी सुरक्षा टीम हिंदुस्तान भेजेगा. इस बात की जानकारी पाकिस्तान के एक अधिकारी ने दी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, 'प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अंतरिम मामलों के मंत्री चौधरी निसार अली से वर्ल्ड कप T20 में टीम भेजने से पहले भारत में सुरक्षा हालात की समीक्षा करने के लिए एक सुरक्षा समिति को भारत भेजने की बात कही है.'

Advertisement

प्रधानमंत्री ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम भेजने के फैसले को समिति की रिपोर्ट आने तक रोके रखा है. बयान में आगे कहा गया, 'पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत भेजने का फैसला सुरक्षा समिति की रिपोर्ट के बाद ही लिया जाएगा.'

नवाज ने पुख्ता इंतजाम के दिए निर्देश
प्रधानमंत्री निवास पर हुई आंतरिक मंत्रालय और प्रधानमंत्री की बैठक में नवाज ने मंत्रालय को दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के सहयोग से भारत में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच होने वाला बहुप्रतीक्षित मुकाबला 19 मार्च को धर्मशाला में होना है. लेकिन इस मैच को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर के बीच विवाद छिड़ गया था. बाद में दोनों ने बैठक कर मुद्दे को सुलझाया.

Advertisement

राजनाथ सिंह को लिखा था पत्र
वीरभद्र ने मैच के आयोजन को लेकर सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जाहिर करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र भी लिखा था. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि मैच का आयोजन धर्मशाला में नहीं होना चाहिए.

राज्य के परिवहन मंत्री जीएस बाली ने बीसीसीसीआई को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर मैच रद्द नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement