Advertisement

Team India For T20 World Cup: T20 WC के लिए आज ही हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, क्या ये 15 खिलाड़ी पाएंगे जगह?

टी-20 वर्ल्डकप का काउंटडाउन शुरू हो गया है और भारत भी अपनी टीम के ऐलान करने की तैयारी में है. मुंबई में सोमवार को भारतीय चयनकर्ताओं की बैठक होनी है, जिसमें टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम चुनी जानी है.

Team India (Getty) Team India (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. सभी टीमें इस महामिशन की तैयारियों में जुटी हैं, इस बीच टीम इंडिया के वो कौन-से 15 खिलाड़ी होंगे जो वर्ल्डकप जीतने के मिशन से निकलेंगे, उनपर हर किसी की नज़र रहेगी. आज यानी 12 सितंबर को बीसीसीआई द्वारा टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है.

मुंबई में टीम इंडिया के सेलेक्टर्स की आज बैठक होनी है, जिसमें वर्ल्डकप टीम का चयन किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि शाम तक वर्ल्डकप टीम का ऐलान किया जा सकता है.

हाल ही में एशिया कप-2022 में सुपर-4 स्टेज से बाहर हुई टीम इंडिया का निशाना अब सीधा वर्ल्डकप ही है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम चाहेगी कि वह एशिया कप की गलतियों को यहां ना दोहराए और आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर फोकस करे.

क्या ये होगी वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम?
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल

रवींद्र जडेजा के चोटिल होने से बड़ा घाटा
टीम इंडिया को बड़ा झटका तब लगा जब एशिया कप के दौरान ही रवींद्र जडेजा को घुटने में चोट लग गई. उनकी हाल ही में सर्जरी हुई है, लेकिन वह टी-20 वर्ल्डकप से लगभग बाहर ही माने जा सकते हैं. क्योंकि रिकवरी और उसके बाद मैच फिट होने में रवींद्र जडेजा को काफी लंबा समय लग सकता है.

Advertisement

टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ भी खेलनी है, ऐसे में इन दोनों सीरीज़ के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान आज ही संभव है. 

ऑस्ट्रेलिया टीम का भारत दौरा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीन टी20 मैचों की सीरीज)
पहला टी20 मैच (20 सितंबर) - मोहाली
दूसरा टी20 मैच (23 सितंबर) - नागपुर
तीसरा टी20 मैच (25 सितंबर) - हैदराबाद

साउथ अफ्रीका टीम का भारत दौरा

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (तीन टी20 मैचों की सीरीज)
पहला टी20 मैच (28 सितंबर) - तिरुवनन्तपुरम
दूसरा टी20 मैच (2 अक्टूबर) - गोवाहाटी
तीसरा टी20 मैच (4 अक्टूबर) - इंदौर

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (तीन वनडे मैचों की सीरीज)

पहला वनडे मैच (6 अक्टूबर) - लखनऊ
दूसरा वनडे मैच (9 अक्टूबर) - रांची
तीसरा वनडे मैच (11 अक्टूबर) - दिल्ली

Advertisement

भारतीय टीम वर्ल्ड कप से ठीक पहले दो वॉर्मअप मैच खेलेगी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 17 अक्टूबर - गाबा
भारत बनाम न्यूजीलैंड - 19 अक्टूबर - गाबा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement