
अफगानिस्तान पर तालिबान के राज का असर क्रिकेट पर भी पड़ने लगा है. 3 सितंबर से शुरू होने वाली अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया गया है. ये सीरीज श्रीलंका में होनी थी.
दरअसल अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के कारण काबुल से व्यावसायिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टीम को बाहर भेजने के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
स्पोर्टस्टार की खबर के अनुसार बोर्ड के सीईओ हामिद शेनवारी ने कहा, 'हमने खिलाड़ियों की स्थिति और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को स्थगित करने का आपसी सहमति से फैसला किया है. मौजूदा हालात में सीरीज का आयोजन संभव नहीं है.'
हामिद शेनवारी ने आगे कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका बोर्ड ने सीरीज की मेजबानी करने में हमारी मदद करने के लिए काफी सपोर्ट किया था, मगर मौजूदा हालात में इसका आयोजन संभव नहीं है. शेनवारी ने कहा कि हमने आईसीसी को लूप में रखा है और 2023 वर्ल्ड कप से पहले कोई संभावित तारीख देखेंगे.
उधर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उसने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. दोनों बोर्ड 2022 में सीरीज को फिर से शेड्यूल करने की कोशिश करेंगे.
वहीं, अफगानिस्तान में मची अफरा-तफरी के बीच बोर्ड ने अक्टूबर में यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम के शामिल होने की भी पुष्टि कर दी है. दुर्भाग्य से, इस एशियाई देश के पास टूर्नामेंट की तैयारी के लिए बहुत अधिक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं है. उनकी टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज शामिल हैं, के भी होने की संभावना नहीं है.